Sachin Pilot Barmer : पश्चिमी राजस्थान का सियासी पारा एक बार फिर बढ़ा हुआ है. बीकानेर में रामेश्वर डूडी के किसान सम्मलेन में गहलोत गुट के बाद अब बाड़मेर में हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में पायलट गुट का शक्ति प्रदर्शन हुआ. इस शक्ति प्रदर्शन में सचिन पायलट ने एक बार फिर भ्रष्टाचार का मामला उठा कर अपने सियासी विरोधियों पर इशारों ही इशारों में जमकर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन पायलट ने कहा कि आज देश प्रदेश में कहीं लूटपाट होती है कहीं भ्रष्टाचार होता है उसके खिलाफ हमें आवाज बुलंद करनी पड़ेगी मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करी है हो सकता है कुछ लोगों को यह बात पसंद ना आई हो लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ता रहूंगा और आप सभी लोगों के लिए मैं लड़ता रहूंगा.


आगे पायलट ने कहा कि इमानदारी के साथ ही राजनीतिक जीवन में स्पष्ट आचरण और अच्छी सोच वाले लोग आगे आने चाहे. नगरपालिका, पंचायत समिति, जिला परिषद या विधानसभा और लोकसभा का कोई भी हो, अच्छे लोगों का चयन आप लोगों को करना है. साफ-सुथरी छवि के लोगों को आप को चुनना है.


हेमाराम के लिए पायलट ने कहा ये


पायलट ने कहा कि मुझे कोई दोबारा कहने में कोई संकोच नहीं है. इतना लंबा समय हेमाराम जी का राजनीति में हो गया है. मंत्री , विधायक, नेता प्रतिपक्ष समेत तमाम पदों पर रहे, लेकिन इनके सफेद दामन पर एक भी छोटा कीचड़ का छींटा नहीं लगा. छोटी बात नहीं है क्योंकि आरोप लगाना बेहद आसान है लेकिन आरोप लगाने वाले भी देखकर आरोप लगाते हैं. कहां चुप रहना है और कहां बोलना है.


यह भी पढ़ें-


Nagaur: लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे


Karauli: दुल्हन लेने जा रही थी बारात, 2 भाइयों के शव लेकर लौटी तो मचा कोहराम