महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर डीग जिले के कामां कस्बे में महाराजा सूरजमल जनसंस्थान जाट धर्मशाला में कोकिलावन धाम के महंत प्रेमदास जी महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सूरजमल के वंशज पूर्व केबीनेट मंत्री महाराजा व
Trending Photos
Vishvendra Singh Viral Video: महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर डीग जिले के कामां कस्बे में महाराजा सूरजमल जनसंस्थान जाट धर्मशाला में कोकिलावन धाम के महंत प्रेमदास जी महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया.
मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सूरजमल के वंशज पूर्व केबीनेट मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने नवनिर्मित महाराजा सूरजमल जनसंस्थान जाट धर्मशाला का लोकार्पण किया कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि'' सभी को महाराजा सूरजमल के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए महाराजा सूरजमल ने मुगलों को है अंग्रेजों को हराया महाराजा सूरजमल ने 80 युद्ध लड़े थे और सभी में जीत हासिल की थी . महाराजा सूरजमल देश के ऐसे में एकमात्र राजा थे जो अजेय रहे.
#Deeg #कामां पूर्व मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने महाराजा सूरजमल जनसंस्थान जाट धर्मशाला का किया लोकार्पण#RajasthanWithZee pic.twitter.com/uSweZ6HSt6
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 25, 2023
विधानसभा चुनाव में हुई हार पर दुख जताते हुए महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जाट को मारे जाट या फिर करतार, मुझे करतार ने नहीं मारा मुझको तो जाटों ने ही चुनाव हरवाया है जबकि जाटव समाज ने 80 प्रतिशत वोट दिया. खैर कोई बात नहीं चुनाव आते जाते रहते है हार जीत होती रहती है फिर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
यह भी पढ़ेंः