प्रतापगढ़ की कचोटीया ग्राम पंचायत के सकथल राजकीय प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार को स्कूली विद्यार्थियों में पेट दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत मिली, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना पर ग्रामीणों की मदद से 20 से ज्यादा बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया.
Trending Photos
Pratapgargh: प्रतापगढ़ की कचोटीया ग्राम पंचायत के सकथल राजकीय प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार को स्कूली विद्यार्थियों में पेट दर्द, उल्टी और बुखार की शिकायत मिली, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना पर ग्रामीणों की मदद से 20 से ज्यादा बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया.
यह भी पढ़ें - रिफाइनरी का 51 प्रतिशत कार्य पूरा, अब तक 18936 करोड़ खर्च, मार्च 24 तक काम पूरा
सुहागपुरा पंचायत समिति प्रधान भरत पारगी ने बताया कि, कचोटीया ग्राम पंचायत के सकथल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में उल्टी, पेट दर्द और बुखार आने की शिकायत मिली जिस पर उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया. जिस पर मेडिकल टीम तुरंत स्कूल पहुंची, यहां से 20 से ज्यादा बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ धीरज सेन ने बताया कि, यहां लाए गए बच्चों की जांच की जा रही है 3 से 4 बच्चों की हालत नाजुक होने पर उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
7 बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया है अन्य बच्चों की जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में बच्चों को आयरन की गोली खिलाई गई थी उसके बाद से ही उनको बुखार की शिकायत होने लगी थी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्कूल से पानी और पोषाहार के भी नमूने लिए गए हैं. स्कूली बच्चों को फिलहाल जिला अस्पताल लाने का क्रम जारी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तरह से साफ कर दिया गया है कि आयरन की गोली खाने से इस तरह की कोई भी शिकायत नहीं होती है. वैसे भी आयरन की गोली मंगलवार दी गई थी अगर किसी बच्चे में एनीमिया की कमी है तो उसे हल्के-फुल्के दस्त लगना और चक्कर आना लाजमी है, लेकिन उसका असर भी 6 घंटे से अधिक नहीं रहता है. ऐसे में आयरन की गोलियों का बच्चों के बीमार होने से कोई लेना देना साबित नहीं हो रहा है.
कलेक्टर सौरभ स्वामी ने भी बच्चों को और बच्चों के परिजनों को आयरन की महत्ता को बताते हुए इन गोलियों को लेने की अनिवार्यता को भी बताया बच्चों के बीमार होने के कारणों का पता स्वास्थ्य विभाग लगा रहा है फिलहाल परिजनों द्वारा बताया जा रहा है आयरन की गोली से बीमार होने की बात पूरी तरह स्वास्थ्य विभाग की और से गलत बताई जा रही है.
Reporter: Vivek Upadhyay
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.