Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड मुख्यालय छेत्र में आदिवासी समुदाय की ओर से शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए और क्षेत्र के आदिवासी बच्चों के लिए एक अभियान की शुरुआत करते हुए लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है. आदिवासी बाहुल्य जिला प्रतापगढ़ में शिक्षा की महत्ता को समझते हुए मीणा समाज संस्था द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और 4 जिलों से जुड़े उपखंड में आदिवासी भाई बहनों के लिए विशेष अभियान के तहत आज लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लाइब्रेरी में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं और साहित्य और शिक्षा के माध्यम से किताबों के शौकीन लोगों के लिए मुफ्त में सुविधाएं दी जाएगी. जादू की धरियावद तहसील 4 जिलों की सीमा से लगती हुई है, जिसमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिले के लोगों का भी केस उपखंड मुख्यालय से जुड़ाव शुरू से रहा है. 


गाजियाबाद में शुरू की गई इस लाइब्रेरी का उद्घाटन धरियावद विधायक नगराज मीणा पंचायत समिति के नेता प्रतिपक्ष नाथू लाल मीणा सहित मीणा समाज संस्था के सदस्यों द्वारा किया गया है. कार्यक्रम में प्रधान हगरी देवी मीणा और सरपंच हरीश मीणा भी शामिल रहे. मीणा समाज शास्त्र द्वारा शुरू की गई इस लाइब्रेरी को बनाने और इस को सुचारू रूप से चलाने के लिए आदिवासी समाज की ओर से सहयोग दिया गया है. 


साथ ही आपको बता दें कि मीणा समाज संस्था का लक्ष्य है कि बेहतर लाइब्रेरी के साथ-साथ आने वाले समय में समाज के बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए संस्था की ओर से मीणा समाज के युवक-युवतियों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास फोर कंपटीशन एग्जाम की तैयारियां भी करवाई जाएगी.


Reporter: Vivek Upadhyay


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Weather Update: बाड़मेर में बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे के साथ ठंड का अहसास, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा