Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में काका साहब दरगाह परिसर में आज अली फाउंडेशन की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है. जिला चिकित्सालय और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को लाने ले जाने के लिए रियायती दर पर यह एंबुलेंस सुविधा प्रदान की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दाऊदी बोहरा समाज के 52वें धर्मगुरु दिवंगत सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन रिदवानुललाह अलयहे की स्मृति में अली फाउंडेशन प्रतापगढ़ ने समाज के रोगियों की सेवा के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की है. एक सादे समारोह में आमिल शेख अदनान भाई हैदर ने काका साहब दरगाह के प्रबन्धक शेख मोहम्मद भाई और हेड मोल्लिम शेख युसुफ भाई की मौजूदगी में दरगाह परिसर में  कुरान की आयत लिखकर एम्बुलेंस का उद्घाटन किया है. इस समारोह में अली फांउडेशन प्रतापगढ़ के पदाधिकारी और समाज के प्रबुद्ध सदस्य मौजूद रहें.


यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : बाढ़ के बाद अब उबल रहा राजस्थान, मौसम विभाग के मुताबिक 8 सिंतबर के बाद बदलेंगे हालात


बता दें कि अली फाउंडेशन के द्वारा एंबुलेंस सेवा की शुरुआत मरीजों की सुविधा के लिए की गई है, इससे मरीजों को समय रहते उपचार मिल सकेगा और कोई भी इंसान बिना इलाज और दवाई के नहीं रहेगा. इन सुविधाओं के लिए अली फाउंडेशन ने यह एंबुलेंस सुविधा प्रदान की है.


Reporter: Vivek Upadhyay


प्रतापगढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


राजस्थान सरकार की विफलताओं के लिए भाजपा निकालेगी जन आशीष पदयात्रा, पुनियां होंगे शामिल


सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल


झुंझुनूं: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे पैतृक गांव किठाना, अलर्ट मोड पर प्रशासन