Pratapgarh: जिले के पीपलखूंट उपखंड मुख्यालय पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रथम चरण का समापन हो गया है. अब टीमों ने ब्लॉक लेवल की तैयारी तेज कर दी है. ब्लॉक लेवल पर शामिल होने वाली टीमों को सरकार ने निशुल्क ड्रेस भी उपलब्ध करवाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतियोगिता से पहले सभी खिलाड़ियों को ड्रेस दे दी गई है. पंचायत स्तर पर प्रतिभा का कौशल दिखाने के बाद अब खिलाड़ी ब्लॉक लेवल पर दमखम दिखाने को तैयार हैं. ब्लॉक पीपलखूंट में भी आज ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है. 


माही खेल स्टेडियम में आज प्रधान नीता निनामा, उपखंड अधिकारी पीपलखूंट की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई. ब्लॉक पिपलखुट की सभी ग्राम पंचायत टीमो द्वारा ध्वज परेड की गई. 


इस दौरान पूर्व प्रधान अर्जुन नीनामा, सरपंच प्रभुलाल नीनामा, तहसीलदार अंकित समारिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी, ब्लॉक विकास अधिकारी ओमप्रकाश आलाड़िया मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राजेन्द्र नीनामा, वार्डन सुखराम और अध्यापक गौतम बुझ ने किया.


Reporter- Vivek Upadhyay


अन्य खबरें


राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 


हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक