Pratapgarh: 5 सूत्री मांगों को लेकर 3 दिन से वकीलों का आंदोलन जारी, न्यायिक कार्य का भी किया बहिष्कार
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से आंदोलन कर रहे वकीलों का धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा.
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से आंदोलन कर रहे वकीलों का धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहा. वकीलों ने मांगे नहीं मानें जाने पर कल से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है. जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मुकेश नागदा ने बताया कि बीते 9 सितंबर से वकीलों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रखा है. अदालत परिसर के बाहर वकील रोजाना धरना दे रहे हैं, आज भी वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी है.
नागदा ने बताया कि वकीलों की मुख्य मांग है कि धमोतर थाने और रठांजना थाने को प्रतापगढ़ सीओ सर्किल में शामिल किया जाए. इन दोनों थानों की दूरी प्रतापगढ़ से 10 से 12 किलोमीटर है जबकि इनको वर्तमान में छोटी सादड़ी में शामिल कर रखा है, जहां से इनकी दूरी 30 से 35 किलोमीटर है, ऐसे में पक्षकारों और वकीलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही नवनिर्मित न्यायिक भवन में वकीलों के बैठने के लिए चेंबर स्वीकृत हो चुके हैं लेकिन उनका निर्माण अधर में लटका हुआ है, उसे भी शीघ्र पूरा कराया जाए.
यह भी पढ़ें - मरुधरा में अच्छी बारिश ने 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 716 बांधों में 81 फीसदी पानी की आवक, 3 साल का कोटा पूरा
छोटी सादड़ी के वकीलों द्वारा वहां पर एडीजे कोर्ट खोलने की जो मांग की जा रही है, वह भी पूरी तरह से गलत है. वकीलों ने मांगें नहीं मानें जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. वकीलों के इस आंदोलन से अदालत में आने वाले पक्षकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अदालत परिसर के बाहर आज भी बड़ी संख्या में वकीलों ने नारेबाजी करते हुए अदालती कामकाज का बहिष्कार किया है.
Reporter: Vivek Upadhyay
प्रतापगढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Gold Price Diwali 2022 : दीवाली पर 50 हजार से नीचे आने पर लपक लो सोना, जानें भाव
राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर दी चेतावनी