Pratapgarh news: नशे के सौदागरों के खिलाफ अरनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के डोडा चूरा समेत 3 गिरफ्तार
Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की अरनोद पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद डोडा चूरा की अनुमानित कीमत 1 लाख 70 हजार बताई जा रही है.
Rajasthan news: प्रतापगढ़ जिले की अरनोद पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए लाखों के डोडा चूरा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार है. एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में तस्करी के काम में ली जा रही कार और 26 हजार रुपए की नकदी भी जब्त की गई है. पुलिस ने इस दौरान दो कट्टों में भरे 11 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा को भी जब्त किया.
संका की वजह से पुलिस ने की पूछताछ
अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि जिले में एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई रुंडीया तीराहे पर पहुंची. जहां पर रुंडिया की तरफ कच्चे रास्ते से एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस टीम को देख कर कार चालक गाडी वापिस मोड़ने लगा, जिस वजह से पुलिस के मन में संका हुई. पूछताछ के लिए जब पुलिस ने नाम पूछा, तो वह अपना नाम मनीष जाट जोधपुर निवासी बताया. उसके साथ कार में जोधपुर निवासी ज्योतिष भील और जीतू राम भील भी सवार थे.
तलाश के बाद पाई गई ये सारी चीजें
मामला संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गई, तो दो कट्टो में भरा अफीम डोडा चूरा मिला, जिसका वजन किया गया तो वह 11 किलो 300 ग्राम था. पूछताछ में तीनों में से किसी ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया. जिस वजह से पुलिस को और शक हुआ, इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने चालक के कब्जे से 26 हजार की नगदी भी बरामद की, जिससे वह और अफीम डोडा चूरा खरीदने जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है.
रिपोर्टर- हितेश उपाध्याय
ये भी पढ़े- Rajsamand News: राजसमंद में अपराध हुए कम ! एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया क्राइम ग्राफ
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!