Pratapgarh news: देवाक माता मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन, जयकारों के साथ झूमे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1864913

Pratapgarh news: देवाक माता मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन, जयकारों के साथ झूमे लोग

Pratapgarh news: अच्छी बारिश और क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर प्रसिद्ध देवाक माता मंदिर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 

Pratapgarh news: देवाक माता मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन, जयकारों के साथ झूमे लोग

Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में अच्छी बारिश और क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर आज प्रसिद्ध देवाक माता मंदिर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान देवाक माता से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें जिला प्रमुख इंदिरा मीणा, विधायक रामलाल मीणा और देवपुरा सरपंच गेंदादेवी भी शामिल हुए. देवक माता ट्रस्ट के अध्यक्ष नारजी मीणा ने बताया कि क्षेत्र में अल्प दृष्टि और सुखे के कारण किसानो की फसले खराब हो रही है.

इसको लेकर जोलर गांव से दिवाक माता तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई. विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा मीणा की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बैंड बाजों और डीजे की धुनो पर कलश धारण किए हुए श्रद्धालु देवक माता पहुंचे .यहां पर विद्वान पंडित श्रीहरि शुक्ल के सानिध्य में यज्ञ हवन कर माता से क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना की गई. 

इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगातार माता के जयकारे लगाए जा रहे थे. विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि उनका सबसे पहला प्रयास है क्षेत्र की जनता खुशहाल रहे और समृद्धि बढे ,माता के दरबार में पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक ने हवन और यज्ञ में भाग लिया. इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

यह भी पढ़े-  पेट्रोल की टंकी करवा ले फुल! वरना पड़ेगा पछताना,पेट्रोल पंप संचालकों ने दी हड़ताल की धमकी

Trending news