प्रतापगढ़ में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश, NH-56 पर बाधित रहा यातायात
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है, बीते 1 घंटे से तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से सुहावना हो चुका है.हालांकि बरसात से राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है.
Pratapgarh: प्रतापगढ़ में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है, बीते 1 घंटे से तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से सुहावना हो चुका है.हालांकि बरसात से राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है.तो कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मानसून हुआ मेहरबान
प्रतापगढ़ जिले में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है.यहां पर इस मानसून में औसत की 42% बरसात दर्ज की जा चुकी है.जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रतापगढ़ में 566, अरनोद में 363, छोटी सादड़ी में 419 ,धरियावद में 313 ,पीपलखूंट में 481, सुहागपुरा में 335 और दलोट में 392 मिलीमीटर बरसात अभी तक हो चुकी है.मानसून के मेहरबान रहने से किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं.लगातार हो रही बरसात से नदी नालों में भी पानी की आवक बढ़ने लगी है.
तेज बारिश से सड़कें-नालियां जाम
ये भी पढ़ें...
इस मूवी में दिखाया था 11 मिनट का सबसे लम्बा रेप सीन, कर दी थीं दरिंदगी की सारी हदें पार
संभाग के सबसे ऊंचे 31 मीटर ऊंचाई वाले जाखम बांध का जल स्तर 20.60 मीटर तक जा पहुंचा है तो भंवर सेमला बांध भी 50% तक भर चुका है.तेज बरसात से शहर के कई इलाकों में नालियां जाम होने से सड़कों पर पानी बह रहा है तो राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है.सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.तेज बरसात को देखते हुए कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव द्वारा अपील जारी की गई है कि पुल पुलियाओं पर पानी होने की स्थिति में वाहन चालक पुल पुलियाओं को पार नहीं करें.लोगों से जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की भी अपील कलेक्टर द्वारा की गई है.
Reporter- HITESH UPADHYAY