Longest Rape Scene Of Hollywood: हॉलीवुड और बॉलीवुड में फिल्मों को हिट कराने के चक्कर में निर्माता तरह-तरह के हथकंडे आजमाते हैं. इन्हीं में से एक था मोनिका बेलुची द्वारा अभिनीत एक मूवी का रेप सीन, जिसने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.
Trending Photos
Longest Rape Scene Of Irreversible Film : मूवी को हिट कराने के लिए सेक्स सीन्स और रेप सीन्स की होना अब आम बात हो गया है. लेकिन बहुत बार मेकर्स फिल्मों में इस कदर हैवानियत दिखा देते हैं, जिससे देखने वालों की दिल दहल जाता है. हॉलीवुड में तो ऐसा सीन्स की भरमार होती है. लेकिन आपने शायद ही कभी सुना हो कि किसी मूवी में 11 मिनट की रेप सीन दिखाया गया हो, तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसी ही एक मूवी के बारे में, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा रेप सीन दिखाया गया था.
बीस साल पुहले बनी थी इररिवर्सिबल
इन दिनों मूवी में बोल्डनेस फिल्मों की मूल कहानी पर भारी पड़ रही है, लेकिन 20 साल पहले ऐसे दृश्यों के बारें में कल्पना नहीं कर सकते थे, मगर आप गलत हैं. आज से 20 साल पहले भी ऐसी मूवी बनाई जा चुकी हैं, जिनमें 2-3 मिनट नहीं, बल्कि 11 मिनट रेप सीन दिखाया गया था. इस रेप सीन के बाद इंडस्ट्री में बड़कंप मच गया था. बता दें कि जिस मूवी में ये 11 मिनट का रेप सीन दिखाया गया था, उसका ड्यूरेशन मात्र 97 मिनट ही था. इस रेप सीन में दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं थी.
मोनिका बेलुची ने निभाया ये किरदार
हम बात कर रहे हैं 22 मई 2002 में रिलीज हुई इररिवर्सिबल (Irreversible) मूवी के बारे में. ये फिल्म 97 मिनट की है. जिसमें 11 मिनट का रेप दिखाया गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन गैसपर नॉए (gaspar noye) ने किया था. बता दें कि मूवी में मोनिका बेलुची (Monica Bellucci), अल्बर्ट ड्यूपोंटेल (albert dupontel) और विंसेंट कैसेल (Vincent Cassel) जैसे दिग्गज सितारों ने काम किया था.
हकीकत सा लगा इररिवर्सिबल का रेप सीन
जब इररिवर्सिबल में 11 मिनट तक रेप सीन दिखाया गया, तो लोग सीन में हैवानियत को देखकर हैरान रह गए. सीन को देख कर ऐसा लगा रहा था, मानिए ये स्क्रीन में ना दिखा जा रहा हो, बल्कि कोई हकीकत हो. इस सीम में दरिंदगी की हद को दिखाया गया है. इस रेप सीन का उन दिनों पुरजोर विरोध हुआ था, और इसे दिखाने पर रोक लगा दी गई थी. इसके बाद मेकर्स को इमें कैंची चलानी पड़ी थी. जिसके बाद मूवी को दिखाने की हरी झंडी मिल सकी थी.
ये भी पढ़ें...
अहमदाबाद में होटल फुल, इंडिया-PAK मैच देखने के लिए अस्पतालों में बेड बुक कर रहे लोग