श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड रोड़ पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी श्री कृष्ण मंदिर पहुंचे और भगवान के जन्म के दर्शन कर झांकियों का आनंद लिया.
Trending Photos
Pratapgarh: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रतापगढ़ के हाउसिंग बोर्ड रोड़ पर स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर देर रात को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया. खाटू श्याम मंदिर के अध्यक्ष मुकेश भावसार ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया, देर रात 12:00 बजे भगवान के जन्म के दर्शन हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. जन्म के दर्शन के बाद महा आरती की गई. इस मौके पर आयोजित भजन संध्या में भजन गायक होने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी, भजनों की प्रस्तुति के दौरान श्रद्धालु अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाए और भजनों की धुन पर देर रात तक थिरकते रहें. श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मंदिर पर भव्य विद्युत सज्जा भी की गई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.
छोटीसादड़ी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, घरों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़ी झांकियां सजाई गयी. इस दौरान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी श्री कृष्ण मंदिर पहुंचे और भगवान के जन्म के दर्शन कर झांकियों का आनंद लिया. नगर के यादव मोहल्ला स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में भी यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जीवनी पर आधारित विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई. कन्हैया के धरती पर जन्म लेते ही अर्ध रात्रि में सभी मन्दिरों में आरती की गई और साथ ही पंजरी और पंचामृत के प्रसाद का वितरण किया गया.
जन्माष्टमी पर व्रतधारी आमजनों ने यशोदानंदन के दर्शन कर व्रत-उपवास खोला. वहीं श्री कृष्ण जन्मोत्सव पावन पर्व पर श्री राधा कृष्ण मंदिर यादव समाज छोटी सादड़ी द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से बनाई गई. श्री राधा कृष्ण मंदिर में रात्रि 12 बजे महाआरती का आयोजन किया गया. आरती के पश्चात पंजरी का प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान यादव समाज द्वारा विभिन्न झांकियों का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राधे कृष्ण, दुधाभिषेक शिवलिंग, श्री खाटूश्याम, ध्यानमग्न हनुमान, केदारनाथ की झांकी बाल गोपाल, सुदामा आतिथ्य, गोपियों द्वारा रास आदि विभिन्न प्रकार की झांकी सजाई गई. मंदिर को फूलमाला व विद्युत सजावट से सजाया गया जो आकर्षक केंद्र बना रहा. श्रद्धालुओं ने डीजे के गानों पर आलकी के पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया की से मंदिर गुजमान हो उठा व कृष्ण भक्ति में झूमते सभी नाचते दिखाई दिए.
Reporter - Vivek Upadhyay
अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा