जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के दो अलग अलग मामलों में सोमवार को एक सरपंच तथा एक सह उपनिरीक्षक (एएसआई) को गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो ने नागौर जिले की कुराड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश प्रसाद को 10000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोप है कि सरपंच ने शिकायतकर्ता गजेंद्र कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी बनाने के लिए यह रिश्वत मांगी थी.
वहीं राज्य के सवाई माधोपुर जिले में एएसआई दशरथ लाल 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. आरोप है कि बोनली थाने के एएसआई लाल ने यह रिश्वत शिकायतकर्ता संपत लाल के कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज मामलों से कई धाराएं हटाने के लिए मांगी थी.
अधिकारियों के अनुसार दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
(इनपुट-भाषा)