महेश पारीक, जयपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने देशभर में अपना परचम लहराया है. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदेश को दो पुरस्कार मिले.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को जहां बेस्ट प्राधिकरण का अवार्ड दिया गया. वहीं जोन वर्ग में उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को वेस्ट जोन का प्रथम पुरस्कार दिया गया.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एसआर बोबडे से यह पुरस्कार ग्रहण किया. सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया की राज्य और जिला स्तर पर प्राधिकरणों के कामों को देखते हुए यह पुरस्कार दिया जाता है.