राजसमंद में चल रहा अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर, बच्चे बोल रहे फर्राटेदार अंग्रेजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219667

राजसमंद में चल रहा अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर, बच्चे बोल रहे फर्राटेदार अंग्रेजी

राजसमंद जिले के कांकरोली इलाके में स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस शिविर में सैंकड़ों छात्राओं के साथ साथ गृहणीयां भी भाग ले रही हैं. ग्रीष्म अवकाश में यह प्रशिक्षण शिविर पूरे 40 दिन चलता है

राजसमंद में चल रहा अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर

Rajsamand: राजसमंद जिले के कांकरोली इलाके में स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. सबसे खास बात यह है कि इस शिविर में सैंकड़ों छात्राओं के साथ साथ गृहणीयां भी भाग ले रही हैं. ग्रीष्म अवकाश में यह प्रशिक्षण शिविर पूरे 40 दिन चलता है, जिसमें सिलाई, बुनाई, स्केटिंग, चित्रकला, अंग्रेजी बोलना व पार्लर सहित अन्य का प्रशिक्षिण दिया जाता है. ताकि आगे जाकर यह सभी इस व्यावसायिक प्रशिक्षण को काम में ले सके. 

सरकारी विद्यालय में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में पारंगत शिक्षकों की देखरेख में इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आपको बता दें कि यह अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय और शिक्षा विभाग राजसमंद के निर्देश पर चल रहा है, तो वहीं मीडिया से वार्ता के दौरान शिविर प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जन ने बताया कि इस शिविर में लगभग 230 बालक बालिकाएं के साथ गृहणी भी भाग ले रही हैं. इस शिविर में बच्चों को अंग्रेजी बोलना, चित्रकला, नृत्य, कंप्यूटर, सिलाई इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तो वहीं प्रशिक्षण में भाग रही छात्रा ने बताया कि शिविर में हमें काफी अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस शिविर में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. 

Report- Devendra Sharma 

यह भी पढ़ें- राजसमंद में 10 से 15 लोग हथियार के साथ घर में घुसे, और दंपति के साथ कर डाला कांड 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें  

Trending news