राजसमंद: सांसद ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Advertisement

राजसमंद: सांसद ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

सांसद दीयाकुमारी ने जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में जनसुनवाई करते हुए, आमजन के अभाव अभियोग सुनकर समाधान के निर्देश दिए.

सांसद दीयाकुमारी ने ली बैठक

Rajsamand: सांसद दीयाकुमारी ने जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में जनसुनवाई करते हुए, आमजन के अभाव अभियोग सुनकर समाधान के निर्देश दिए. सांसद ने विभागीय समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई में खारी फिडर की डीपीआर को जल्द बनाने, सांसद आदर्श ग्राम शिशोदा एवं ताल में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, डीएमएफटी में स्वीकृत कार्यों की प्रगति, नौ चौकी पाल पर रुके कार्य को पूरा करने, पीएमजीसीवाई सड़कों की प्रगति, देसुरी नाल की घटनाओं की रोकथाम हेतु समाधान करने, कांकरोली बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति, लंपी वायरस के वैक्सीन कर गोवंश बचाने के लिए उचित कदम उठाने, नगरपालिका क्षेत्रों में सड़को की मरम्मत, राजनगर, सनवाड़, जनावद एवं पसुन्द में दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं राजनगर में बनाये गए पुल का नए सिरे से प्रस्ताव तैयार करने, आमेट की ग्राम पंचायत खरनोटा के ग्राम गिटोरीया में करंट लगने से बच्चे की मौत पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए.

सांसद ने कांकरोली तालेड़ी में अतिक्रमण को हटाने, जल जीवन मिशन में क्षतिग्रस्त की गई सड़को को दुरस्त करने, जिले के विभिन्न गांवों में पानी की समस्या का समाधान, जहां अतिक्रमण की शिकायतें है वहां से अतिक्रमण हटाने, दरीबा से फतहनगर हाइवे को जल्द रिपेयर करने, बालकृष्ण स्टेडियम में भराव, घास एवं फेंसिंग करवाकर खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड तैयार करने, मनरेगा में समय पर श्रमिकों के भुगतान करवाने, पीएम आवास योजना प्रगति, जिले के सभी स्कूलों में क्षतिग्रस्त कमरों की मरम्मत कार्य करवाने, सड़कों की मरम्मत करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत कार्य को करवाने, जिले के सभी अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी पर डॉ. एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए. जनसुनवाई के दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, सीईओ जिला परिषद उत्साह चौधरी, एसडीएम दिनेश राय सापेला, एसीओ भुवनेश्वर कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें.

Reporter - Devendra Sharma

राजसमंद की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: आज मंगलवार को तुला राशिवालों को शेयर मार्केट से होगा लाभ, मकर की हेल्थ रहेगी खराब

ट्रेंडिंग सॉग 'कुंडी लगा ले सैया' पर गोरी नागोरी ने दिखाई जन्नत, वीडियो देख हो जाएंगे मदहोश

 

Trending news