Rajasmand News: हनी ट्रेप एवं मनी ट्रेप के बढ़ते मामलों पर सर्तकता बरतें : एसपी सुधीर जोशी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1586283

Rajasmand News: हनी ट्रेप एवं मनी ट्रेप के बढ़ते मामलों पर सर्तकता बरतें : एसपी सुधीर जोशी

Rajasmand News: इस आधुनिक दौर में लगभग सभी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं  पर इस सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोगकर्त्ता के बीच सेंधमारी की लगातार खबरें आ रही है , हनी ट्रेप एंव मनी ट्रेप के  मामले को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि आमजन इस पर सतर्कता बनाए रखें और पुलिस का सहयोग प्रदान करें .

Rajasmand News: हनी ट्रेप एवं मनी ट्रेप के बढ़ते मामलों पर सर्तकता बरतें : एसपी सुधीर जोशी

Rajasmand News: राजसमन्द की आमेट पुलिस थाना में सीएलजी बैठक में नवीन पदस्थापित जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का स्वागत मेवाड़ी पगड़ी , उपरना,माला पहनाते हुए उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक , तहसीलदार देवा लाल भील , थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष मिरू खां मसुरी , वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पुर्व जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता , वरिष्ठ भाजपा नेता चतर लाल डांगी , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह चुंडावत , समाजसेवी पुष्पेंद्र मेवाड़ा , नगर अध्यक्ष रतन लाल तेली , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता सोनी ,मंजु सरनोत , पार्षद राजेन्द्र जैन , प्रकाश खटीक , ताहेर अली ,पुर्व भाजपा नगर अध्यक्ष राजु लौहार , भारत त्रिवेदी,पुर्व संरपच सरदारगढ़ नारायण लाल प्रजापत , देवी लाल गहलोत , मनोज पंड्या , मुकेश चपलोत ,राजु सोनी , शांती लाल सोनी ,जाफर हुसैन , जुहर भाई शोरघर ,तुफैल हुसैन, एडवोकेट सराफत हुसैन , मोहम्मद शेख , एहसान कुरैशी , फारूख मिस्त्री, आजाद शाह सहित मिडिया कर्मियों ने भी स्वागत अभिनंदन किया गया. 

सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस का सहयोग प्रदान करें एवं वर्तमान में सोशल मीडिया के  हनी ट्रेप एवं मनी ट्रेप के मामले अधिक बढ़ते जा रहे आमजन इस पर सतर्कता बनाए रखें.

सीएलजी सदस्य मनोज पंड्या ने आमजन की सुविधा की हेतू नगर में सीसीटीवी लगाने एवं होमगार्ड बढ़ाने की मांग की वही , तथा भुपेंद्र डुंगरवाल ने अतिक्रमण हटाने कि मांग रखी जिस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मिरू खां मंसूरी ने जवाब देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटेगा तो सम्पूर्ण बजार का हटाया जाएगा. अनंत में उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक ने सभी का आभार जताया. 

Trending news