Rajsamand: नेहरू युवा केन्द्र, राजसमंद द्वारा राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी, राजस्थान, जयपुर के सहयोग से आउट ऑफ स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला कांकरोली स्थित एक हॉटल के सभागार में आयोजित हुई. बता दें कि इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर राजसमंद उपखंड अधिकारी डॅा. दिनेश रॉय सापेला ने शिरकत की और कार्यशाला का संबोधित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उन्होंने कहा कि युवा इस मुद्दे पर संवेदनशील होकर कार्य करे तो लोगों में जन जागरूकता का वातावरण बनेगा और पीड़ित व्यक्ति सही समय पर उपचार लेकर अपने इम्यून सिस्टम को इस वायरस से लड़ने के लिए मजबूत कर सकेगा. उन्होंने कहा कि एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति लम्बा और स्वस्थ जीवन जिए इसके लिए उचित उपचार सही समय पर मिले ऐसे प्रयास हमें करने चाहिए. 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने कहा कि पूरी दुनिया में इस रोग से लोग परेशान है. सही समय पर इस बीमारी का पता लग जाने से काफी हद तक इस लाइलाज बीमारी पर निंयत्रण किया जा सकता है. वहीं इस दौरान दिलीप कुमार शर्मा काउन्सलर आरके जिला चिकित्सालय, राजसमंद ने सुई के माध्यम से नशीले पदार्थाों का सेवन करने वालों के लिए जोखिम घटाने की रणनीतियों पर अपने विचार व्यक्त किए. 


यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया


साथ ही उन्होनें बताया कि कभी भी सीरिजों या दवा तैयार करने वाले उपकरणों को दोबारा इस्तेमाल न करें, विष्वसनीय स्रोत से प्राप्त नई जीवाणु रहित सीरिज का इस्तेमाल करने, विष्वसनीय स्रोत से प्राप्त जीवाणुरहित स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करने, नया जीवाणुरहित कुकर और कॉटन का इस्तेमाल दवाएं बनाने के लिए करने, जहां इंजेक्शन लगता है, उस स्थल को पहले साफ कर लें, एक बार इस्तेमाल करने के बाद सुरक्षित तरीके से सीरिज को फेंकने पर जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया.


साथ ही उन्होंने एचआईवी/एड्स सेवाएं और सहायता हेल्पलाइन नम्बर 1097 और ड्रग हेल्पलाइन 1800-11-3872 पर भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति षिक्षाविद् नारयण सिंह राव ने एचआईवी/एड्स पीडितों की हम कैसे मदद कर सकते है, पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि इसके लिए पहले हम संवेदनशील बने, किसी तरह का भेदभाव नहीं करे, उन्हें कंलकित नहीं करे, इससे संक्रमित और प्रभावित लोगों के लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सेवा जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं.


Reporter: Devendra Sharma


राजसमंद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी


7th pay commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में इस नवरात्र में आएगा मोटा पैसा, मंहगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा


Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल