राजसमंद: राजसमंद: सुदर्शन सिंह बोले- गहलोत सरकार की योजनाओं से जनता को मिल रही राहत
राजसमंद में विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सीएम गहलोत की योजनाओं से आम एवं आवाम को राहत मिल रही है. विधायक रावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार प्रत्येक व्यक्ति परिवार को महंगाई से राहत के संकल्प के साथ काम कर रही है.
Rajsamand News: भीम से विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भीम के कूकरखेड़ा में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिरकत की. विधायक रावत ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत से जुड़े मुख्यमंत्री गारण्टी कार्डाें का वितरण किया. शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ऊर्जा विभाग कृषि बिभाग पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़े दस सेवाओं सम्बन्धी लाभार्थियों को कार्ड बांटे.
विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सीएम गहलोत की योजनाओं से आम एवं आवाम को राहत मिल रही है. विधायक रावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार प्रत्येक व्यक्ति परिवार को महंगाई से राहत के संकल्प के साथ काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद सरपंचों ने आंदोलन खत्म करने का किया ऐलान
इस दौरान एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार पारसमल बुनकर, सीओ राजेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता पीएचईडी धन्ना लाल जाटोलिया, सीडीपीओ कीर्ति बारोलिया, बीसीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार सैनी, सहित कई अधिकारीगण मौजूद। बता दें कि विधायक रावत के शिविर में शिरकत के दौरान ग्राम विकास एवं पंचायत राज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आयोजना डोईट शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राजस्व वन सैनिक कल्याण आदि विभागों से प्राप्त परिवादो का भी संबंधित खण्ड एवं जिलाधिकारियों से वार्ता कर त्वरित समाधान करवाया.