Rajsamand News:सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर का राजसमंद दौरा,लोकसभा मीडिया सेंटर का किया शुभारंभ
Rajsamand News:सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वह राजसमंद स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे.भाजपा जिला कार्यालय में हुआ लोकसभा मीडिया सेंटर का शुभारंभ.
Rajsamand News:सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वह राजसमंद स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
भाजपा जिला कार्यालय में हुआ लोकसभा मीडिया सेंटर का शुभारंभ
स्वागत कार्यक्रम के बाद प्रेम सिंह बाजोर और भाजपा जिला अध्यक्ष बारहट ने लोकसभा मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया. बता दें कि राजसमंद स्थित जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा मीडिया सेंटर बनाया गया है. तो वहीं इसके बाद बाजोर ने भाजपा कार्यालय में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें:Karauli Accident News:रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत मामले में विरोध जारी,परिजनों ने किया चिकित्सालय में प्रदर्शन
प्रेम सिंह बाजोर ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार पर घोटाले के जमकर आरोप लगे थे. और नरेंद्र मोदी की सरकार पर अभी तक कोई भी घोटाले का आरोप नहीं लगा है.