मंदिर में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, चुराया गया समान भी बरामद
राजसमंद की चारभुजा थाना पुलिस को शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व थाना इलाके में स्थित एक मंदिर से इन चोरों द्वारा मंदिर में रखा दानपात्र, नगदी और आभूषण पर हाथ साफ किया था.
Kumbhalgarh: राजसमंद की चारभुजा थाना पुलिस को शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व थाना इलाके में स्थित एक मंदिर से इन चोरों द्वारा मंदिर में रखा दानपात्र, नगदी और आभूषण पर हाथ साफ किया था. इन चोरों को पकड़ने के लिए कुम्भलगढ़ डिप्टी नरेश शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के अथक प्रयास के चलते चारभुजा थानाधिकारी भवानी शंकर की टीम को चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है.
कार्रवाई को लेकर चारभुजा थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि चार दिन पूर्व रात्रि में सुखार स्थित आमज माता मंदिर से चोर अंकित दास और भाणाराम द्वारा दान पात्र को उखाड़ कर ले जाने औप माताजी के गहनों की चोरी की गई थी. मुखबिर की सूचना पर इन दोनों चोरों को थाना इलाके से गिरफ्तार करते हुए चुराया हुआ माल बरामद कर लिया गया है, फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें - अजमेर का छात्र इंग्लैंड में लापता, समंदर किनारे घूमने गया था सुजल, मदद की गुहार
थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए सुखार, अण्टालिया, रिछेड, थुरावड, झिलवाडा, मानावतो का गुढा, निचली भागल, दोवदडा, करडो का गुढा आदि स्थानों पर जगह- जगह दबिश दी गई थी. आरोपी अंकितदास और भाणाराम दोनों मुम्बई में काम करते हैं, करीब 5-6 दिन पहले दोनों अभियुक्तगण मुम्बई से फालना आए और घर पर नहीं गए, रुपए की आवश्यकता होने से एक-दो दिन फालना, सादडी और देसूरी की तरफ घूमते रहे तो वहीं रात्रि में फालना रेलवे स्टेशन पर ही रूके और चारभुजा कस्बे में आए.
यहां पर आसपास के मंदिरों की रैकी की और सुखार गांव में स्थित आमज माता का मंदिर में चोरी की वारदता को अंजाम दिया, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है. बता दें कि इस कार्रवाई को टीम में शामिल थानाधिकारी भवानी शंकर, हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिह, कांस्टेबल रामकरण, छताराम, अनिल कुमार, राहुल फौजदार, जेठाराम, भगवानराम, महेन्द्र कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार ने अंजाम दिया है.
Reporter: Devendra Sharma
राजसमंद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार को मेष-मकर-कुंभ के साथ है भाग्य, तुला वाणी पर रखें काबू
सिख युवक की आंखों में डाली मिर्ची, पुजारी बताने पर, बाल काट कर छोड़ा
वाटरफॉल में नहा रहे थे जीजा-साला, 400 फीट नीचे गिरे, जीजा की मौत, साले की तलाश जारी