Bamnawas, Sawai Madhopur News: बौंली थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों के बाद आखिरकार खनन विभाग की टीम ने दबिश दी. खनन विभाग के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक ए पी सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्रवाई बौंली थाना क्षेत्र के लाखनपुर घाटी रोड पर की गई. खनन विभाग की टीम को आता देख डंपर चालक सड़क पर ही बजरी खाली कर मौके से फरार हो गए. संवेदनशीलता के चलते मौके पर मित्रपुरा थाना पुलिस व आरएसी के जवान बुववाये गए, जिसके बाद खनन विभाग की टीम द्वारा एक डंपर पर व बौंली पुलिस द्वारा दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त किए गए. 


यह भी पढ़ेंः Video: इस ढ़ाई फुट के जानवर को नहीं है किसी का डर, अकेला तीन ही तेंदुओं से जा भिड़ा


वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एपी सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनों से निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर अवैध बजरी परिवहन की सूचनाएं थी. इस पर संज्ञान लेते हुए आरएसी के जवान तैनात किए गए, लेकिन बजरी चालकों ने दूसरा रूट इजात करते हुए लाखनपुर घाटी रोड से बजरी परिवहन करना शुरू कर दिया. इसके बाद खनन विभाग की टीम ने लाखनपुर घाटी रोड पर दबिश थी. टीम को आता देख बजरी चालक मुख्य सड़क पर ही बजरी खाली कर मौके से भाग निकले. 


इस दौरान एक डंपर व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त किए गए. वहीं, मौके पर ट्रैक्टर व अन्य संसाधन मंगवाकर बजरी स्टॉक खुर्द-बुर्द किए गए. पूर्व में बजरी माफियाओं द्वारा दिखाई गई आक्रामकता को लेकर मौके पर आरएसी के जवानों की एक बस बुलाई गई. पुलिस बल की मौजूदगी में बजरी स्टॉक नष्ट किए गए. बहरहाल खनन विभाग के अधिकारी फरार हुए बजरी चालकों की पहचान कर मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी में लगे हुए हैं. 


यह भी पढ़ेंः जानें जया किशोरी ने 15 दिनों में कैसे घटाया अपना इतना वजन?


गौरतलब है कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशों के बाद कुछ समय से क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन पर विशेष सख्ती का रुख इख्तियार किया जा रहा है. ऐसे में एसडीएम तिराहे से लाखनपुर घाटी रोड होते हुए भारी मात्रा में बजरी परिवहन पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है. वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एपी सिंह ने भी बजरी परिवहन के संवेदनशील मार्गों पर दबिश देकर सतत कार्रवाई के संकेत दिए हैं.