बामनवास में अवैध बजरी परिवहन पर चला पुलिस का डंडा, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1230784

बामनवास में अवैध बजरी परिवहन पर चला पुलिस का डंडा, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के सुपरविजन में बौंली थाना पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए. 

बामनवास में अवैध बजरी परिवहन पर चला पुलिस का डंडा, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Bamanwas: बौंली थाना क्षेत्र में मिल रही अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों के बाद बौंली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के सुपरविजन में बौंली थाना पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए. 

पुलिस ने बौंली के सोतोली व जस्टाना रोड पर छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए. एसएचओ श्रीकिशन मीना के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान कई ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक भाग निकले. एसे में महज 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए जा सके. कार्रवाई को लेकर बौंली थाना पर एमएडीआर के तहत अज्ञात वाहन मालिकों के विरूद्ध मामला भी दर्ज किया गया है. 

एसएचओ श्रीकिशन मीना ने बताया कि अचानक हुई कार्रवाई की भनक लगते ही बजरी चालकों में हड़कंप मच गया और कई बजरी चालक खेतों के रास्ते इधर-उधर भागते नजर आए. इस दौरान पुलिस ने 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया. कार्रवाई को लेकर बौंली पुलिस ने खनन और परिवहन विभाग को सूचना दी है. बहरहाल पुलिस टीम अग्रिम औपचारिक कार्रवाई में जुटी हुई है. 

गौरतलब है कि क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन के मामले सामने आ रहे हैं. निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे सहित विभिन्न रास्तों से लगातार बजरी निर्गमन किया जा रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशों के बाद अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस द्वारा सख्ती का रुख इख्तियार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई जारी रहेगी. 

Reporter- Arvind Singh

यह भी पढ़ेंः Udaipur: कोटड़ा जेल के कैदी ने जेलर पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- लाठी-डंडे से की पिटाई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news