सवाई माधोपुर: सत्यनारायण हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1257512

सवाई माधोपुर: सत्यनारायण हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, दो को किया गिरफ्तार

थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामेश्वर 55 पुत्र नंदराम उर्फ नंद गिरी महाराज व हेमराज 22 पुत्र रामेश्वर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि घटना में लिप्त अन्य नामजद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

 

पुलिस की गिरफ्त में ओरोपी

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बरियारा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना के चार दिन बाद हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए, हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक किशोर को निरुद्ध किया है. थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि 10 जुलाई को मृतक सत्यनारायण गुर्जर की खातेदारी भूमि खसरा नंबर 1092 पर कब्जा कर, आरोपियों के द्वारा जबरदस्ती मेड़बंदी लगाई जा रही थी. घटना को लेकर मृतक सत्यनारायण गुर्जर ने आरोपियों को मना किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से सत्यनारायण पर ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर घायल कर दिया. जहां जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान 10 जुलाई की शाम सत्यनारायण गुर्जर की मौत हो गई थी‌. 

यह भी पढे़ं- सावधान हो जाएं राजस्थान के लोग, इन 25 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट हुआ जारी

घटना के बाद मृतक के पुत्र जितेंद्र गुर्जर ने 11 लोगों को नामजद करते हुए, पुलिस थाने में उसके पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया था. वहीं घटना के बाद सभी आरोपी गांव से फरार चल रहें थे, जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन पर थाना अधिकारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों के द्वारा दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर, एक नाबालिक किशोर को निरुद्ध किया गया. थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामेश्वर 55 पुत्र नंदराम उर्फ नंद गिरी महाराज व हेमराज 22 पुत्र रामेश्वर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया हैं. थाना अधिकारी ने बताया कि घटना में लिप्त अन्य नामजद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़ं- Photos: महरीन काजी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, फैंस बोले- अतहर साहब की किस्मत खुल गई

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Reporter- Arvind Singh

Trending news