फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस, इस मामले में 3 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1630255

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस, इस मामले में 3 गिरफ्तार

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है. पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में  3 आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस, इस मामले में 3 गिरफ्तार

Bamanwas: 26 फरवरी 2023 को पुलिस टीम पर हुए हमला प्रकरण में बौंली थाना पुलिस को सफलता मिली है. थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में पूर्व में भी 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रमेश पुत्र नेनू गुर्जर निवासी रवासा,देवलाल उर्फ देवपाल पुत्र मोतीलाल गुर्जर निवासी गोठड़ा व सुरेश पुत्र मंगलाराम गुर्जर निवासी गोल थाना मित्रपुरा शामिल है.

बौंली थाना एएसआई अंबालाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी 2023 को बौंली थाना पुलिस अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करने गई हुई थी.बंधावल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए थे. जिन्हें बौंली थाना लाया जा रहा था.इसी दौरान रवासा गांव में कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर जब्तशुदा ट्रैक्टर ट्रॉली छीन ली.और मौके से फरार हो गए.जिस पर हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र ने बौली थाना पर प्रकरण दर्ज करवाया.बौंली थाना पर 8 नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए.

इसके बाद बौंली थाना पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही थी.थाना पुलिस ने पूर्व में भी कार्रवाई करते हुए प्रकरण में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.जिसके बाद आज रमेश गुर्जर, देवलाल गुर्जर व सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया.उक्त कार्रवाई एसएचओ कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दी. गौरतलब है कि आईजी भरतपुर रेंज व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

जिसके तहत कल बौंली थाना पुलिस ने 96 लोगों को गिरफ्तार किया था.जिसके बाद भी बौंली थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.एसएचओ कुसुमलता मीना के मुताबिक पुराने प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें क्षेत्रों में दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें-

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में कल महाबंद, सरकारी अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज

दो बहनों के इकलौते भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मां और बहन का रो-रो कर बेहोश

Trending news