Sawai Madhopur news: राजस्थान की सवाई माधोपुर जिला पुलिस का इस नए साल में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर विशेष रूप से फोकस रहेगा. सवाई माधोपुर जिले में अन्य अपराधों की रोकथाम के साथ ही पुलिस मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास करेगी. यह जानकारी सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई द्वारा पत्रकार वार्ता में दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे घर से बाहर निकलने वाले परिजनों को हमेशा हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें. पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने 2022 की उपलब्धियां भी गिनाई. एसपी विश्नोई ने बताया कि साल 2020-21 में कोरोना के चलते जिले में मुकदमे कम दर्ज हुए थे. कोरोना समाप्ति के पश्चात 2022 में गत वर्ष की अपेक्षा लगभग 1000 अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं. 


सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत भी चिंता का विषय है और 2020 में 278 सड़क दुर्घटना हुई, जबकि 2021 में 117 और 2022 में 141 लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाई है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 2022 में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध गत वर्ष की तुलना में 65 अधिक कार्रवाई करते हुए 68 हथियार 78 कारतूस बरामद किए गए. 


यह भी पढ़ें - Jaisalmer: अमेरिका से आया जोड़ा बन गया भगवान भोलेनाथ का फैन, रोज सवेरे उठकर मंदिर में गाता आरती


झूठे प्रकरण दर्ज कराने वालों के विरुद्ध धारा 182 के तहत गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2022 में 80 अधिक कार्रवाई की गई. अवैध बजरी खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में 200 प्रकरण दर्ज किए गए और 181 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 357 वाहनों सहित 1627 टन बजरी जब्त की गई.


Reporter: Arvind Singh


खबरें और भी हैं...


Video: सेल्फी के चक्कर में बाघ के पीछे-पीछे चल पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, वह खुद देख लीजिए


Karauli Weather: राजस्थान में कश्मीर जैसी ठंड! जगह-जगह जम रही बर्फ


Rajasthan के कई इलाके सर्दी से बेहाल, फतेहपुर का माइनस में पहुंचा पारा