Khandela: गुर्जर समाज रोकेगा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, बैंसला ने दी चेतावनी
Khandela, Ringas, Sikar News: सीकर के खंडेला विधानसभा के रींगस में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की दी चेतावनी.
Khandela, Ringas, Sikar News: सीकर के खंडेला विधानसभा के रींगस में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने रींगस में भैरूजी महाराज के दर्शन किए. जहां पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर, गोपाल सिंह गुर्जर, फूलचंद गुर्जर, विनोद गुर्जर महावीर प्रसाद, श्रवण कुमार आदि के नेतृत्व में बैंसला का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
इस दौरान विजय बैंसला ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में अनेक बार समाज की मांगे मनवाने के लिए सरकार के साथ वार्ता कर चुके हैं लेकिन अब गुर्जर समाज अपना धैर्य खो चुका है. जिसका खामियाजा सरकार को गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों की 75 विधानसभा सीटों को खोकर भुगतना पड़ेगा. एक तरफ कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहें हैं वहीं दूसरी तरफ गुर्जर समाज के नौनिहालों का भविष्य टूट रहा है. सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि गुर्जर समाज की मांगे नहीं मानने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोका जाएगा.
इस दौरान यात्रा का मार्ग बदलने की बात पर विजय बैंसला ने कहा कि गुर्जर बाहुल्य 75 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं यात्रा कहीं से भी निकालो हम रास्ता रोकने के लिए तैयार हैं. सरकार में बैठे गुर्जर समाज के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार में रहते हुए भी समाज का काम नहीं करवा सकते तो, आगामी चुनाव में समाज उनके साथ खड़ा नहीं होगा और समाज को ऐसा तमगा नहीं चाहिए. इस दौरान बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहें.
खबरें और भी हैं...
Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल डीजल के नए रेट हुए जारी, जानिए क्या है आज के दाम
मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की
नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात
BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव