खंडेला: ग्रामीण ओलंपिक में धांधली का विरोध कर रही हॉकी खिलाड़ियों के साथ मारपीट
Advertisement

खंडेला: ग्रामीण ओलंपिक में धांधली का विरोध कर रही हॉकी खिलाड़ियों के साथ मारपीट

लाखनी टीम की बालिकाओं के साथ मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों के द्वारा हॉकी स्टिकों से मारपीट की गई, जिससे 4 बालिकाओं के गंभीर चोटें आई, जिनको रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

खंडेला: ग्रामीण ओलंपिक में धांधली का विरोध कर रही हॉकी खिलाड़ियों के साथ मारपीट

Khandela: सीकर जिले के बावड़ी में चल रही ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल में हॉकी प्रतियोगिता के दौरान बेवजह टीम को बाहर करने और धांधली का विरोध कर रही टीम के साथ मारपीट की गई.

लाखनी टीम की बालिकाओं के साथ मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों के द्वारा हॉकी स्टिकों से मारपीट की गई, जिससे 4 बालिकाओं के गंभीर चोटें आई, जिनको रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढे़ं- लंपी संक्रमित गायों के दूध का सेवन सेहत के लिए सुरक्षित या नहीं, पढ़ें विशेषज्ञों की राय

लाखनी टीम प्रभारी गायत्री ने आरोप लगाया कि प्रतियोगिता आयोजकों के द्वारा निर्धारित समय के 1 घंटे बाद दबाव में लेकर मैच करवाया गया. जब लाखनी टीम की बालिकाएं मैच खेल रही थी.

इसी दौरान मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों के द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से हॉकी स्टीको से मारपीट की गई, जिससे टीम की खिलाड़ी मोनिका बाजिया, रवीना कुड़ी, हंसा बाजिया और मोनिका धायल के गंभीर चोटे आई.

सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- पुरुषों को 'गुप्त' रखनी चाहिए ये बातें, गलती से भी किसी के सामने न करें जिक्र, हो जाएंगे बर्बाद

यह भी पढे़ं- पुरुष ही नहीं, स्त्रियों की इन जगहों पर तिल होता है बहुत लकी, हर काम में मिलती है तरक्की

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

 

Trending news