Sikar: सीकर जिले के नीमकाथाना में सांसद दिया कुमारी आज नीमकाथाना के दौरे पर रही जहां डाबला में छाछरो युद्धवीर हनुमान तंवर के निधन पर शोक जताया और एक मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, कर्नल हेम सिंह शेखावत, कैप्टेन राम सिंह, वीर चक्र जयराम सिंह तंवर, सुबेदार मदन सिंह, पंचायत समिति सदस्य भुपेन्द्र सिंह तंवर, तंवरावाटी राजपूत समाज के अध्यक्ष डॉक्टर शिवराज सिंह तंवर, रघुवीर सिंह भूदौली आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य भर से अलग अलग जगहों से आए हनुमान सिंह तंवर के युद्ध के साथियों ने छाछरो युद्ध के बारे में बताया कि उन्हें रोका नहीं जाता तो वे छाछरो को कब्जाने के बाद पाकिस्तान के कराची शहर पर तिरंगा झंडा फहरा देते. आगे कहा कि 10 पैरा कमांडो के उस समय के कमान अधिकारी महावीर चक्र कर्नल भवानी सिंह में अद्भुत युद्ध कोशल था.


भवानी सिंह की बेटी मौजूदा राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने बताया कि हनुमान सिंह को सम्मान देना दर्शाता है कि यह क्षेत्र राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत है दीया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को किस प्रकार का उनसे कार्य हो तो वे जयपुर कार्यालय सुचित कर सकते हैं. श्रंद्धाजलि कार्यक्रम के आखिर में भारत माता और हनुमान सिंह तंवर के जयकारों से पूरा श्रद्धांजलि स्थल गूंज उठा.


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें: 


संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है


टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी