Neem ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि 20 अगस्त को पीड़ित राहुल कुमार ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था कि मेरी मोटरसाइकिल हीरो सीडी 110 ड्रीम को श्याम मंदिर के पास जनमाष्टमी के दिन कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, जिस पर मामला दर्ज कर ओमप्रकाश हैडकानि के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई. घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. 


यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में हुआ बड़ा जलसा, समर्थकों ने दिखाई ताकत


संदिग्धों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर बाइक चोर को अरविंद टेलर को जोड़ला जोहड़ा को गिरफ्तार किया, जिसके पास एक चोरी की बाइक भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजा गया. 


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


Sachin Pilot Birthday: प्यार, बगावत और शादी के बाद सचिन पायलट के सियासी सफर की तस्वीरें


IAS अतहर आमिर ने मंगेतर महरीन काजी संग यूं किया बर्थडे सलिब्रेशन, डिम लाइट में भी चांद की तरह चमका कपल