सीकर में केंद्र सरकार द्वारा जारी अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. सीकर जिले में भी पिछले करीब 1 सप्ताह से इसका विरोध जारी है. आज सीकर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सालासर बस स्टैंड सर्किल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर में केंद्र सरकार द्वारा जारी अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. सीकर जिले में भी पिछले करीब 1 सप्ताह से इसका विरोध जारी है. आज सीकर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सालासर बस स्टैंड सर्किल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से ईडी के पूछताछ के मुद्दे को दबाने के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लेकर आई है, जिससे की युवाओं का ध्यान भटका रहे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि मोदी सरकार जब से आई है तब से देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महंगाई पर ध्यान देने की बजाय केवल और केवल देश की सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने में लगे हुए हैं. केंद्र सरकार ने बीते 8 सालों में एयरपोर्ट, स्टेशन समेत कई सरकारी संपत्तियों को बेच दिया है. यहां तक कि लालकिला भी प्राइवेट हाथों में सौंप दिया है.
वहीं, अब चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही वह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस पार्टी के लीडर और युवा नेता राहुल गांधी से ऐसे मामले में पूछताछ कर रही है, जिसका कोई भौतिक अस्तित्व ही नहीं है.
ऐसे में जब पार्टी के कार्यकर्ता और देश की आम जनता इस पूछताछ का विरोध कर रहे हैं, तो सरकार उनका ध्यान भटकाने के लिए अग्नीपथ योजना लेकर आई है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है.
ऐसे में केंद्र सरकार के विरोध में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया है. सुनीता ने बताया कि पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया है कि अग्निपथ योजना के विरोध में वह युवाओं का समर्थन करें. ऐसे में सरकार के खिलाफ इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ रहेगी.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर आपसे में भीड़े दो पक्ष, दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें