Rajasthan Political Crisis: राजेन्द्र राठौड का कांग्रेस पर तंज, पार्टी बिखराव की तरफ जा रही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372119

Rajasthan Political Crisis: राजेन्द्र राठौड का कांग्रेस पर तंज, पार्टी बिखराव की तरफ जा रही

भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ आज सीकर एक निजी कार्यक्रम मे शामिल होने आए. कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर सहित कई नेता भी मौजूद रहे.

Rajasthan Political Crisis: राजेन्द्र राठौड का कांग्रेस पर तंज, पार्टी बिखराव की तरफ जा रही

सीकर: भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ आज सीकर एक निजी कार्यक्रम मे शामिल होने आए. कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर सहित कई नेता भी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत मे कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह कुर्सी की लडाई के लिए जंग की जा रही है, उससे यह साफ जाहिर हो चुका है कि कांग्रेस बिखराव की तरफ जा रही है. उन्होनें बताया कि कांग्रेस की कलह सबके सामने आ चुकी है. कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.

उन्होनें कहा कि राजस्थान में चल रहे घटनाक्रम को दो शब्दों में बताया जाए तो कांग्रेस जूतों में दाल बांटने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार के साथ जो अंतरविरोध शुरू हुआ वह अंतहीन हो गया है. कांग्रेस आलाकमान के आदेश का जो अनादर हुआ है वह सबके सामने है. एक तरफ आलाकमान मुख्यमंत्री को कहते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन कर मुख्यमंत्री ही रहेंगे, लेकिन दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के पसंदीदा 3 मंत्रियों को नोटिस दिया जा रहा है. पूरे घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस बिखराव की तरफ जा रही है.

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए CDS, बिपिन रावत के निधन के बाद से खाली था पद

राठौड़ ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा

मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र दे रखा है. इसके बाद भी ट्रांसफर की सूची निकाली जा रही है. इसे नैतिकता नहीं कहा जा सकता. अब पूरी गेंद विधानसभा अध्यक्ष के पाले में है अगर वह त्यागपत्र स्वीकार करते है जो उसके बाद संकटपूर्ण हालात में भाजपा अपनी बात रखेगी.

Trending news