Dantaramgarh: राजस्थान के सीकर जिले के दातारामगढ़ विधानसभा में मुख्य सड़क पचार वाया बुच्यासी से बाय सड़क का सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने लोकार्पण किया. इस मौके पर पूर्व विधायक हरीश कुमावत, प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, जिला महामंत्री प्रभु सिंह गोगावास, भाजपा नेता पवन पुजारी सहित भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया. आयोजित सड़क लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में भाजपा बाय मंडल से जुड़े शक्ति संयोजक और बूथ कार्यकर्ताओं का भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. 


सीकर जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत दातारामगढ़, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु सिंह द्वारा भाजपा बूथ समितियों के सभी पदाधिकारियों को एक कलर का साफा पहनाकर एक नई पहल की गई, जिसमें सभी पदाधिकारियों को भाजपा के लिए लगातार कर्मठ कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करने की प्रेरणा दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य का दातारामगढ़ पहला मंडल क्षेत्र बना है, जिसमें साफा पहनाकर बूथ समिति के पदाधिकारियों को आने वाले चुनाव में कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने की जिम्मेदारी दी है. 


यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : राजस्थान में गुलाबी सर्दी की एंट्री रात में एक नंबर पर चल रहा पंखा


इस मौके पर दांतारामगढ़ प्रधान गेंद कंवर, जिला परिषद सदस्य मंजू रणवां, उपप्रधान सुशीला कुमावत, पंचायत समिति सदस्य नीधि कंवर, स्थानीय सरपंच राहुल कुमावत, भामाशाह रामेश्वर लाल कुमावत, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, बाबूलाल हलदुनिया, राजेंद्र सिंह भारिजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमन वर्मा, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, मंडल अध्यक्ष केदार जांगिड़, भाजपा नेता गजानंद रणवा, जितेंद्र सिंह मंडा, विजय बधाला, शक्ति सिंह अलोदा, कालू राम धायल, चुनी लाल धायल सहित भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ता और ग्रामीण भी उपस्थित रहे.


खबरें और भी हैं...


घर में बच्चों का इंतजार कर रहे थे परिजन, वापस लौटी दोनों मासूमों की लाश, मची चीख-पुकार


कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल


Solar Eclipse 2022 : दिवाली के बाद इन तीन राशियों का बुरा वक्त, सूर्य ग्रहण बढ़ा सकता है परेशानी