Sikar News: 25 लाख की फिरौती मांगने वाला आजाद गैंग का आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2106502

Sikar News: 25 लाख की फिरौती मांगने वाला आजाद गैंग का आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना पुलिस ने फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप 10 में शामिल, जिला एसपी द्वारा घोषित दो हजार रुपये के इनामी तथा आजाद गैंग का सरगना को बापर्दा गिरफ्तार किया है. 

Sikar News: 25 लाख की फिरौती मांगने वाला आजाद गैंग का आरोपी गिरफ्तार

Sikar News: सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके के थोई थाना पुलिस ने फायरिंग कर फिरौती मांगने के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप 10 में शामिल, जिला एसपी द्वारा घोषित दो हजार रुपये के इनामी तथा आजाद गैंग का सरगना को बापर्दा गिरफ्तार किया है. 

थोई थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके के प्रितमपुरी में नीमकाथाना निवासी महेंद्र गोयल तथा भाजपा नेता दौलतराम गोयल ने क्रेसर कर रखी है, जिस पर प्रितमपुरी निवासी मक्खन लाल जांगिड़ क्रेशर पर काम करता है. 

यह भी पढे़ं- जयपुर के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे शख्स को Elvish Yadav ने जड़ा थप्पड़, Video वायरल

 

मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि एक अक्टूबर 23 को रात के करीब 10:15 बजे क्रेशर पर पुष्पेंद्र सिंह, छीतरमल सायर धानका भी काम कर रहे थे. अचानक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आए, जिनमें से एक व्यक्ति क्रेशर से थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा हो गया और दो व्यक्ति क्रेशर पर मेरे पास आए और मेरे हाथ में एक कागज थमाते हुए कहने लगे कि तेरे क्रेशर मालिक भाजपा नेता दौलत राम गोयल और महेंद्र गोयल को कह देना कि काटा तुलाई मशीन चालू करने से पहले संदीप सोलेत उर्फ सुखा शूटर निवासी प्रीतमपुरी से संपर्क कर ले और 25 लाख रुपए भिजवा दे, नहीं तो तेरे मालिक को जान से मार देंगे. 

यह भी पढे़ं- Hawala Business: शेखावाटी में बढ़ रहा हवाला का कारोबार, कैसे बना गढ़? खाड़ी देशों से जुड़े हैं तार

वहीं उनमें से एक व्यक्ति ने पेट के पास छुपा कर रखी बंदूक को निकालकर मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी तरफ फायरिंग कर डाली. फायरिंग के बाद वह नीचे बैठकर अपनी जान बचाई. और वह जाते समय 25 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर खान क्रेशर कांटा को बंद कर देने और खान क्रेशर और कांटा के मालिक दौलत राम और महेंद्र गोयल को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. जिस पर जांगिड़ ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया. 

आज मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आजाद गैंग का सरगना तथा जिले का टॉप 10 में शामिल अपराधी हरीपुरा निवासी दीपक महाकाल को सांवलपुरा तंवरान की बरसाती घाटियों से बापर्दा गिरफ्तार किया. वहीं प्रकरण का मुख्य आरोपी महेश कुम्भा का वाली की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Trending news