Sikar News: सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कल देर शामनू सीएलजी सदस्य और व्यापारियों के साथ बैठक की है, इस दौरान लोगों की समस्या सुनकर तुरंत निराकरण का अश्वासन दिया . साथ ही सीकर सदर ,सीकर कोतवाली ,उद्योग नगर, ट्रैफिक थाना और महिला थाने का भी निरीक्षण किया.
Trending Photos
Sikar News: सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कल देर शामनू सीएलजी सदस्य और व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीकर एसपी ने प्रमुख समस्याओं को समझकर उनके निराकरण करने की प्राथमिकता देने की बात कही. साथ ही सीकर में चलने वाले सभी पीजी मालिकों से किराया देने से पहले वेरीफिकेशन कर ही अपना घर देने का आवश्यक रूप से नियम बनाने का आह्वान किया.
सीकर एसपी ने सीकर सदर ,सीकर कोतवाली ,उद्योग नगर, ट्रैफिक थाना और महिला थाने का भी निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि कल मैंने पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण किया था, मैंने सदर थाने का विजिट किया है, वहां के लोगों से वार्तालाप की और क्राइम मीटिंग ली, अपराध के संबंध में समीक्षा की गई और निर्देश दिए और कोतवाली और उद्योग नगर थाना और महिला थाने का भी निरीक्षण किया.
यहां पर भी लोगों से चर्चा की और यहां की जो समस्याएं हैं, उनके बारे में जानकारी ली.उनके निराकरण के यथासंभव प्रयास किए जाएंगे. जहां तक आदतन अपराधियों का सवाल है और उन पर जो नियमानुसार कार्रवाई है, वह की जाएगी. उनकी संपत्ति संबंधित भी डाटा इकट्ठे करके कार्रवाई की जाएगी.अपराधियों पर कार्रवाई लगातार चलती रहेगी, और अपराधियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा. आज भी कई अपराधियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया था और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Big Breaking: राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, 15 यूनिवर्सिटीज को भेजी आदेश की कॉपी