Sikar News: सीकर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श बालिका विद्या मंदिर स्कूल में भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन आयोजित किया गया. भारतीय मजदूर संघ के अधिवेशन में 1 वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर मजदूरों के हितों के लिए आगामी 1 वर्ष की कार्य योजना पर मंथन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर व भारतीय मेडिकल संघ के अध्यक्ष डॉक्टर रामदेव चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों को एकजुट होकर देश की प्रगति को ध्यान में रखते हुए अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए, क्योंकि देश बढ़ेगा तभी आम नागरिक और मजदूर वर्ग उन्नति करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि मजदूर गरीब व असहाय की आवाज को बुलंद करने के साथ ही आमजन की सेवा भी करनी चाहिए. अपने हक और अधिकार की लड़ाई में देश की प्रगति में कोई बाधा नहीं आए यह विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा भारतीय मजदूर संघ मजदूर व गरीब तबके के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करता रहा है और उम्मीद है आगे भी लगातार करता रहेगा. इस दौरान संघ के प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा, संभाग प्रभारी मुकेश सोलंकी, जिलाध्यक्ष दीप सिंह शेखावत, कैलाश सेन, बीएम भामू, कैलाश शर्मा, रामगोपाल शर्मा, आरके चोबदार सहित संघ के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें.


खबरें और भी हैं...


Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण


CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात


ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया पर भ्रमित नहीं हों, सही ज्ञान के साथ नेतृत्व करें- राज्यपाल