Sikar: मुस्लिम समाज का सम्मान समारोह आयोजन किया गया. समारोह में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और भामाशाह का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने भी शिरकत की. इस मौके पर नगर परिषद सभापति जीवन खा सहित समाज के लोग मौजूद रहे. सिल्वर जुबली रोड स्थित रानी महल में हुए कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने पर मुस्लिम समाज के लोगों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानुखान बुधवाली रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुध वाली ने कहा कि मुस्लिम समाज में लगातार पढ़ाई का स्तर बढ़ता जा रहा है. आज के सम्मान में शिक्षा के क्षेत्र में लड़कों से ज्यादा लड़कियां शामिल हुईं, जिसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने में भी कई लड़कियां हैं. बुधवाली ने कहा कि सीकर जिला पढ़ाई के मामले में हमेशा से ही अग्रसर रहा है. यहां कई संस्थान ऐसे भी हैं जो निराश्रित और गरीब बच्चों को भी अपने खर्च पर पढ़ाते हैं. ऐसे में मैं उन सभी को सलाम करता हूं. बुधवली ने कहा कि केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि अन्य कई क्षेत्रों में मुस्लिम समाज और सीकर जिले के अन्य युवक और युवतियां आगे हैं. ऐसे मैं जब भविष्य में मुझे ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा तो यह मेरे लिए गर्व की बात रहेगी.


सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- दोस्ती में दगाबाजी: दोस्त के संपर्क में रहने से हो रही थी तड़प, फिर गुस्से में लड़की बनी हत्यारन