Sikar: सीकर में दीपावली पर नगर परिषद की ओर से शहर के खम्भों को तिरंगे की रोशनी से लाइटिंग सजाया गया है. तिरंगे के रंग की रोशनी को डिवाइडर पर लगे खंभों पर लगा कर नगर परिषद द्वारा तिरंगे की लाइटिंग कर पूरे शहर में तिरंगे की रोशनी कर दी गई है. इसका शुभारंभ सीकर विधायक राजेंद्र पारीक और नगर परिषद सभापति जीवण खां ने तापड़िया बगीची पर बटन दबाकर किया गया. शुभारंभ के दौरान नगर परिषद आयुक्त सहित कई पार्षद भी मौजूद रहें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajasthan Weather : राजस्थान में गुलाबी सर्दी की एंट्री रात में एक नंबर पर चल रहा पंखा


विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि इस बार त्यौहार के सीजन में शहर में अलग तरह का सजावट करने का प्रयास किया गया है. जिसके तहत पूरे शहर में तिरंगे की रोशनी की गई है. डिवाइडर पर लगे प्रत्येक पोल के ऊपर तिरंगे रंग की लाइट लगाकर रोशनी की गई है. इस मौके पर सभापति जीवण खां ने बताया कि बीते 2 साल कोरोना के चलते दीपावली का त्यौहार पाबंदियों में मनाना पड़ा था, लेकिन इस बार 2 साल बाद यह त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ बिना किसी पाबंदी के मनाया जाएगा. ऐसे में शहर सुंदर दिखे इसके लिए यहां के डिवाइडर पोल पर तिरंगे की लाइटिंग की गई है. इसके अलावा शहर की प्राचीन इमारतों, दरवाजों और मुख्य सर्किल पर भी लाइटिंग की गई है.


खबरें और भी हैं...


घर में बच्चों का इंतजार कर रहे थे परिजन, वापस लौटी दोनों मासूमों की लाश, मची चीख-पुकार


कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल


Solar Eclipse 2022 : दिवाली के बाद इन तीन राशियों का बुरा वक्त, सूर्य ग्रहण बढ़ा सकता है परेशानी