Shrimadhopur : हजारों लीटर पानी की बर्बादी, दो पंचायतों के लोग परेशान, जलदाय विभाग ने PWD पर फोड़ा ठीकरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314926

Shrimadhopur : हजारों लीटर पानी की बर्बादी, दो पंचायतों के लोग परेशान, जलदाय विभाग ने PWD पर फोड़ा ठीकरा

मामले को लेकर गुस्साए कॉलोनी वासियों और दुकानदारों ने बद्री प्रसाद और नाथूराम यादव के नेतृत्व में जलभराव के पास जमा होकर जलदाय विभाग और मूंडरू-फूटाला दोनों पंचायत प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए, विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की.

Shrimadhopur : हजारों लीटर पानी की बर्बादी, दो पंचायतों के लोग परेशान, जलदाय विभाग ने PWD पर फोड़ा ठीकरा

Shrimadhopur : राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के मूंड़रू के फुटाला एवं मूंडरू की सीमा में ट्यूबवेल से मूंडरू ग्राम पंचायत में आने वाली पानी सप्लाई की लाइन में लीकेज होने से रोज हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है. ट्यूबेल से पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई सीधी पानी की बड़ी टंकी में जा रही है. 

दिनभर ट्यूबेल के चलने से पानी निकलकर पास में कॉलोनी के रास्ते में भर जाता है. जिससे कॉलोनी वासियों को आने- जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता रहा है. पानी का भराव होने से उसमें दिनभर आवारा जानवर और मक्खी मच्छरों का बसेरा रहता है.

मामले को लेकर गुस्साए कॉलोनी वासियों और दुकानदारों ने बद्री प्रसाद और नाथूराम यादव के नेतृत्व में जलभराव के पास जमा होकर जलदाय विभाग और मूंडरू-फूटाला दोनों पंचायत प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए, विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की.

बद्री प्रसाद ने बताया कि उन्होंने पाइप लाइन के लीकेज से व्यर्थ बहने वाले जल के बारे में कई बार अजीतगढ़ जेईएन-ऐईएन को सूचित कर दिया है, लेकिन जलदाय विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है. मालीराम रैगर ने बताया फुटाला सरपंच गोमती देवी और मूंडरू सरपंच सुमित्रा देवी मिश्रा को भी कई बार सूचित करने के बाद भी दोनों सरपंच व्यर्थ बहने वाले जल को लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं.

इधर फोन पर बाद करने पर मूंडरू सरपंच सुमित्रा देवी मिश्रा ने बताया कि ट्यूबवेल और पाइपलाइन फुटाला पंचायत की सीमा में है, लीकेज से हमारा कोई लेना देना नहीं है. वहीं फुटाला सरपंच गोमती देवी का कहना है कि लीकेज से व्यर्थ बहने वाले पानी की एक बार दुकानदारों ने जानकारी दी थी. पाइप लाइन से पानी मूंडरू ग्राम पंचायत में जा रहा है. जलदाय विभाग वालों से बात की तो वो कहते हैं कि पीडब्ल्यूडी वाले सड़क तोड़ने नहीं देते हैं. लिकेज सड़क के नीचे है. इधर मामले में नीमकाथाना अधिशासी अभियंता मायाराम सैनी का कहना है पाइप लाइन सड़क के नीचे लीकेज है . कई बार पीडब्ल्यूडी को सड़क तोड़ने की अनुमति देने के लिए कहा लेकिन अनुमति नहीं मिलने से कार्यवाही नहीं हो पा रही है.

 

ये भी पढ़ें :  Shame : पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है और बूढ़ा हो जाए तो बेटे पर भार है

सीकर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news