pindwara Abu: नदी में बहे 2 युवक, रेस्क्यू करने गई SDRF की नाव भी पल्टी, 8 घंटे बाद टीम सहित 1 युवक को बचाया
सिरोही में मंगलवार देर शाम को काछोली नदी में दो युवकों के नदी पार करते समय बह गए. युवकों के नदी में बहने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तथा प्रशासन को इसकी जानकारी दी.
Pindwara Abu: जिलेभर में मंगलवार से तेज बारिश का दौर जारी रहा. तेज बारिश के कारण जिले की नदी नाले उफान पर है जिसकी वजह से मंगलवार देर शाम को काछोली नदी में दो युवकों के नदी पार करते समय बह गए. युवकों के नदी में बहने की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तथा प्रशासन को इसकी जानकारी दी. मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे तथा दोनों युवकों की तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ेंः बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
बता दें की नदी में बहे दोनों युवकों में से एक युवक ने कुछ ही दूरी पर बहते हुए एक चट्टान का सहारा लेकर खुद को बचा लिया. वही दूसरा युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हसमुख कुमार, सीओ जेठूसिंह, तहसीलदार मादाराम, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है. एसडीआरएफ टीम ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू किया पर दूसरे युवक को ढूंढ़ने में सफलता नहीं मिल पाई. देर रात होने की वजह से रेसक्यू करने में काफी परेशानी आ रही थी.
रेस्क्यू के लिए करीब 11 बजे एसडीआरएफ की टीम की नाव युवकों को खोजने के लिए निकली. अंधेरा गहरा होने के की वजह से नाव किसी पत्थर से जा टकराई और पलट गई. इस हादसे में एसडीआरएफ के 3 जवान ने अपने आप को एक चट्टान पर चढ़कर बचाया. वही एक जवान बबूल का सहारा लेकर खड़ा रहा जो मदद की गुहार लगता रहा. घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही कलेक्टर डॉ. भवरलाल और सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता मौके पर पहुंची. तेज बारिश के कारण रास्ते में सड़कों पर जलभराव होने के कारण कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों ही ट्रैक्टर पर बैठकर घटनास्थल पर पहुंचे. तथा पूरी रात नदी किनारे जंगल में बैठकर रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की.
8 घंटे फसे रहे जवान
एसडीआरएफ जवानों की नाव मंगलवार रात करीब 11 बजे पलटी थी. हादसे के बाद सुबह 6 बजे तक करीब 7 घंटे से भी अधिक समय तक 3 जवान नदी के बीच चट्टान व एक जवान बबुल पकड़ कर खड़े रहे. जिन्हें दिन निकलते ही मशीन बोट की मदद से बाहर निकाला गया. साथ ही चट्टान का सहारा लिए एक युवक को भी बाहर निकाला गया .
इसके साथ ही फिलहाल रेसक्यू टीम अब बहे युवक की तलाश में जुटी हुई है. घटना के बाद से कलेक्टर डा भवरलाल, चौधरी, एसपी ममता गुप्ता, एसडीएम हसमुख कुमार, सीओ जेठूसिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अमले सहित ग्रामीण रात से मौके पर मौजूद थे.
जिले में तेज बारिश के मंगलवार देर शाम को ईटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी पिण्डवाड़ा के फुलेरा नदी में गया था हादसे में ट्रैक्टर चालक धनारी निवासी गोविन्द प्रजापत बह गया जों 3 किलोमीटर दुरी जाकर झाड़ियों को पकड़ कर रातभर नदी के बीच रहा जिसे सुबह सुरक्षित रूप से बाहर निकाला. युवक के सुरक्षित बाहर आने पर परिजनों और पुलिस - प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस दौरान पिण्डवाड़ा थानाधिकारी सहित प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही.
Reporter: Saket Goel
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध