Sadul Shahar News: राहुल गांधी की यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्टी के मामले में लगातार बयानबाजी जारी है. श्रीगंगानगर जिले के कांग्रेसी विधायक जगदीश जांगिड़ ने इस महज राजनीति से प्रेरित घटनाक्रम बताया है.
Trending Photos
Sadul Shahar, Sri Ganganagar: राहुल गांधी की यात्रा पर स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्टी के मामले में लगातार बयानबाजी जारी है. श्रीगंगानगर जिले के कांग्रेसी विधायक जगदीश जांगिड़ ने इस महज राजनीति से प्रेरित घटनाक्रम बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा घबरा गयी है. विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लाखों लोगों का समर्थन मिल रहा है. और भाजपा इस यात्रा से बुरी तरह घबरा गयी है.
विधायक ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से भाजपा के खिलाफ एक वातावरण पूरे देश में बन रहा है. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्रालय वास्तव में कोरोना को लेकर चिंतित हैं तो तीन दिन पहले पीएम मोदी ने त्रिपुरा में रैली की है, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था. विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को पीएम मोदी को चिट्ठी लिखनी चाहिए थी. विधायक ने कहा कि भाजपा की जन आक्रोश यात्राएं भी जगह-जगह निकल रही हैं. उन यात्राओं में केंद्र सरकार को कोरोना का भय नहीं दिख रहा. यह कोरोना प्रोटोकाल केवल राहुल गांधी की यात्रा के लिए क्यों हैं.
विधायक जगदीश जांगिड़ ने चिट्ठी लिखने वाले प्रदेश के तीन सांसदों पर भी तंज कसा और कहा कि इन तीनो सांसदों ने पिछले तीन सालो में राजस्थान का कोई मुद्दा नहीं उठाया और अब इन्हे कोरोना प्रोटोकॉल याद आ रहा है. विधायक ने कहा कि भाजपा अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगी और राहुल गांधी की यात्रा को लगातार लोगों का समर्थन मिलता रहेगा. गौरतलब है कि राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में अपना सफर पूरा करने के बाद अब हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है.
Reporter- Kuldeep Goyal