Raisinghnagar, sriganganagar News: श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर की  भारत पाक सीमा से सटे गांव 77 आरबी के खेत में काले रंग के बैग में तीन पैकेट हेरोइन के सीमा सुरक्षा बल ने बरामद किए हैं. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - नागौर हादसा: नशे में मदमस्त सरकारी डॉक्टर ने 3 लोगों को कार से कुचला, एक की मौके पर मौत


खेतो में लावारिस हालात में  मिली हिरोइन के मिलने पर कयास लगाए जा रहे है कि इसकी डिलवरी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से की गई है . हेरोइन खेत में पड़े होने की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल के साथ सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है .


वहीं दूसरी तरफ एनसीबी की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. देर रात सीमा सुरक्षा बल के जरिए हेरोइन मिलने के बाद मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तथा सीमावर्ती गांव में सघन नाकाबंदी की गई .


गौरतलब है कि पूर्व में भी ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं .जिसको लेकर लगातार सीमा सुरक्षा बल के जवान भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वहीं आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार की रात को ड्रोन के जरिए इस हेरोइन खेत में शंका गया है.लेकिन इसके आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हो पाई है सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व पुलिस गुरूवार को मौके पर सर्च अभियान में मौजूद रहे. फिलहाल घने कोहरे के बीच सीमा सुरक्षा बल का सर्च अभियान जारी है. (Reporter - Kuldeep Goyal)


खबरें और भी हैं...


राजस्थान बजट में नए जिलों की घोषणा का इंतजार, 40 जिलों के प्रस्ताव लेकिन इन 6 पर लग सकती है मुहर


अशोक गहलोत खोलेंगे पिटारा, 2 लाख 65 करोड़ का बजट, दुनिया के 40 देशों से बड़ा होगा राजस्थान का बजट


Bollywood Stars Who Victims Of Sexual Abuse: कंगना रनौत से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं ये हसीनाएं