जयपुर: आप चाउमीन, बर्गर, पिज़्ज़ा, पेटीज़, समोसे और कचौरियों के साथ ज़ायका लेकर जिस सॉस को खाते हैं तो आपकी जान का दुश्मन साबित हो सकता है. और अगर उसे बनाने का तरीका और बनाने की जगह देख लें तो आप ता उम्र सॉस खाने से तौबा कर लेंगे. जयपुर के बस्सी इलाके में रीको इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश के दौरान नकली सॉस बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.
बस्सी के रीको इलाके में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम (Food department team) ने नकली सॉस बनाने की फैक्ट्री का जब भंडाफोड़ किया तो वहा नकली टोमैटो सॉस बनाया जा रहा था, वो भी बिना टमाटर के. टीम ने मौके पर फैक्ट्री से कई ड्रम सॉस बरामद किया है. जो बेहद अन-हाईजीनिक माहौल में और मानकों को ताक पर रखकरर बनाया जा रहा था. और तो और जिन ड्रमों में आपकी सेहत का दुश्मन सॉस स्टोर किया गया था उसमें टीम को मरे चूहे भी मिले हैं
रेड के दौरान टीम को पता चला कि सॉस बनाने के लिए टमाटर नहीं केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था. और जिस कंटेरन में ये मिलावटी, नकली और आपकी सेहत का दुश्मन सॉस स्टोर किया गया था.उसमें भी दबिश देने गई टीम को मरे हुए चूहे मिले हैं. जी हां. ज़हरीले सॉस में मरे हुए चूहे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मामले की ख़बर करके मामले की जांच की जा रही है.. हालांकि रेड के दौरान ज़हर बनाने वाली फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया जबकि 2 युवक पकड़े गए हैं.
rat sauce in your burger
आपके बर्गर-चाउमीन में है चूहे वाला सॉस, नहीं पढ़ी ये ख़बर तो पड़ेगा पछताना
बस्सी के रीको इलाके में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम (Food department team) ने नकली सॉस बनाने की फैक्ट्री का जब भंडाफोड़ किया तो वहा नकली टोमैटो सॉस बनाया जा रहा था,

आपके बर्गर-चाउमीन में है चूहे वाला सॉस