Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में पिछले 6 दिनों में 109 मरीज सामने आए हैं. इधर कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए आज से जिले में बूस्टर डोज की शुरुआत हो गई है. मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल और अधीक्षक ने पहला डोज लगवाकर इसकी शुरुआत की है. इधर जिले में 40 हजार फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कोरोना बूस्टर डोज लगाने का आज उदघाटन किया गया. प्रिंसिपल डॉ. श्रीकांत असावा, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर, डॉ. अनिल बघेल, डॉ. राजेश सरैया ने रिबन काटकर शुरुआत की. इसके बाद प्रिंसिपल डॉ श्रीकांत असावा ने सबसे पहला डोज लगवाया. वहीं दूसरा डोज अधीक्षक डॉ. महेंद्र समेत दूसरे डॉक्टर,स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगाया गया. 


प्रिंसिपल डॉ असावा ने कहा कि कोरोना लगातार अपना वेरिएंट बदल रहा है. ऐसे में लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार ने बूस्टर डोज की शुरुआत की है. इससे लोगों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी. प्रिंसीपल ने सभी लोगों से कोरोना के दोनों डोज लगवाने के साथ जिन लोगों के दोनों डोज 9 महीने पहले लग गए हैं. उन्हें बूस्टर डोज लगाने की अपील की है. 


इधर डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में बूस्टर डोज (प्रीकॉशन डोज) आज से लगाया जा रहा है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर  बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा. पहले चरण में 40 हजार हैल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को वैक्सीन का टारगेट है. इन सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी.


Report: Akhilesh Sharma


यह भी पढ़ें: Rajasthan में आज से लगेगी Corona Vaccine की प्रिकॉशन डोज, ये रहेगा Process