Udaipur: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बीएल सोनी आज उदयपुर आए जहां उन्होंने उदयपुर कैंपर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के सभागार में उद्यमियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने उद्यमियों को एसीबी की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्हें भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने में मदद करने का आह्वान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसीबी की कार्यप्रणाली को आम लोगों तक पहुंचाने और भ्रष्टाचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक वीएल सोनी मंगलवार को उदयपुर पहुंचे जहां उन्होंने यूसीसीआई सभागार में शहर के प्रमुख उद्यमियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने एसीबी की कार्य प्राणी के बारे में उद्यमियों को विस्तार से जानकारी दी. 


यह भी पढ़ें- Udaipur-Banswara हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल


साथ ही किस तरह से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके उसके बारे में बताया. संगोष्ठी में आए उद्यमियों ने अपनी आशंकाओं को भी बीएल सोनी के सामने रखा. जिसका उन्होंने विस्तार से जवाब देते हुए समाधान किया. सोनी ने उद्यमियों से भ्रष्टाचारी अधिकारियों की शिकायत करने की अपील की. साथ ही किसी भी काम के लिए अधिकारियों को रिश्वत नहीं देने का आह्वान किया. 


इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बीएल सोनी ने कहा कि वह लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचकर लोगों के बीच जा रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं. उदयपुर शहर में चल रहे नगर निगम के 272 भूखंडों को खुर्द-बुर्द करने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की उन्हें जानकारी है. उन्होंने कहा कि एसीबी मुख्यालय से स्वायत साशन विभाग जयपुर को पत्र लिखा है. अगर उसमें अनुमति मिलती है तो एसीबी पूरे मामले की जांच करेंगी.


Reporter: Avinash Singh