पुलिस ने बताया कि यह हादसा उदयपुर जिले उदयपुर-बांसवाडा मेगा हाइवे (Udaipur-Banswara Highway) पर हुआ, जहां देर रात तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में बाइक सवार 3 युवक गंभीर घायल हो गए.
Trending Photos
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर के जावरमाइंस थाना क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य गंभीर घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और घायलों को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उनका उपचार जारी है.
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उदयपुर जिले उदयपुर-बांसवाडा मेगा हाइवे (Udaipur-Banswara Highway) पर हुआ, जहां देर रात तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में बाइक सवार 3 युवक गंभीर घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची जावरमाइंस थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां एक युवक की उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः Banswara: सीमेंट फैक्ट्री में कोटिंग गिरने से बड़ा हादसा, 13 मजदूर गंभीर घायल
दरअसल देवपुरा निवासी तीन युवक उदयपुर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पलूणा गांव के निकट विकट मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक रोड़ पर स्लिप हो कर नीचे गिर गई और तीनों युवक घायल हो गए. पुलिस ने गंभीर घायल थावरचंद को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति उदयपुर स्थित एमबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, एक युवक अमरा का प्राथमिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जावरमाइंस थाना पुलिस ने बाइक को जब्त कर के पलोदडा स्थित चौकी पर रखवाया है. गौरतलब है कि उदयपुर-बांसवाड़ा मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है, जिससे यह मार्ग मौत का मार्ग बन गया है, जहां बीते तीन दिन में चार लोगों की मौत हो गआ है, जबकि दो अन्य घायल हो गए. बात अगर दिसंबर महीने की करें तो इस रोड पर हुए हादसों में 14 लोगों ने इस मार्ग पर दम तोड़ दिया था और 38 लोग घायल हो गए थे. इस मार्ग पर अभी तक मरने वाले सभी लोगों की उम्र भी 25 से 35 वर्ष के बीच है.
Reporter- Avinash Jagnawat