Udaipur: राजस्थान के उदयपुर की झीलों को साफ सुथरा और रमणीय बनाने रखने के लिए प्रशासन ने पहल की गयी है. इसी को लेकर रविवार को संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने झीलों की सेहत का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त और कलक्टर ने लगभग दो घंटे तक शहर की फतेहसागर, स्वरूप सागर, दूधतलाई और पीछोला झील का निरीक्षण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: यूक्रेन से लौटे कोटा के तीन छात्रों ने ली चैन की सांस, कहां यूक्रेन में हालात खराब, कई छात्र अभी भी फंसे


संभागीय आयुक्त भट्ट ने शहर की झीलों को पर्यटन, विरासत, प्रकृति संरक्षण और जैव विविधता के लिहाज से अति महत्त्वपूर्ण बताते हुए इनके संरक्षण और सौंदर्य के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि शहर की शान फतहसागर और पिछोला झील को उदयपुरवासियों और आने वाले पर्यटकों के लिए रमणीय बनाने की दृष्टि से स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कोशिश की.


झीलों का निरीक्षण करने निकले कलक्टर मीणा ने पीछोला के बीच से गुजरी रही सीवर लाइन को हटाने के लिए तीन महीने का वक्त दिया है. पीछोला से सीवर लाइन बाहर निकालने का कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा. कलक्टर मीणा ने स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत को पीछोला से सीवर लाइन निकलवाने की के निर्देश दिए. वहीं शहर में नई पुलिया से लेकर अंबावगढ़ बस्ती तक जाम सीवरेज लाइन की समस्या का दो दिन में समाधान करने को कहा है.


कलक्टर ने पीछोला झील के भीतर होने वाली गंदगी की सफाई की दृष्टि से एक विशेष बोट भी लगाने के निर्देश दिए है. इस बोट में सफाई के लिए एक मोबाइल टीम को नियुक्त किया जाएगा. ये मोबाइल टीम समय-समय पर झील की सफाई करेगी, ताकि झील साफ-सुथरी बनी रहे.


निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और कलेक्टर ताराचंद मीणा फतहसागर और दूध तलाई के जेटी पर पहुंचे. दूध तलाई पर नगर निगम की जेटी पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर करते हुए संभागीय आयुक्त ने दूध तलाई जेटी को और खूबसूरत बनाने को लेकर निर्देश दिए. इस दौरान संभागीय आयुक्त भट्ट ने यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा को फतहसागर जेटी को नगर निगम की दूध तलाई जेटी से बेहतर बनाने के निर्देश दिए.


यहां भी पढ़ें: 24 वर्षीय युवक ने दुनिया से जाते-जाते 4 लोगों को दी नई जिंदगी, जानिए कैसे


संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और कलक्टर ताराचंद मीणा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को तीन महीने के भीतर पीछोला झील के अंदर से जा रही सीवर लाइन को बाहर निकालने, झील के चारों तरफ बनी क्षतिग्रस्त दीवार को दुरस्त करने और  रंग-रोगन, झील के भीतर की गंदगी निकालने कि लिए मोबाइल बोट और टीम लगाने  और आवश्यक होने पर हैंगिंग ब्रिज भी बनाने और झील के भीतर सीवर लाइन पर बनी छतरियों और पिलर्स के हैरिटेज लुक को ध्यान में रखते हुए रंग-रोगन करने के निर्देश दिए. उन्होंने झील के किनारों पर बने घाटों को भी साफ सुथरा रखने को कहा.


पीछोला में साफ-सफाई को लेकर संभागीय आयुक्त और कलक्टर ने नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ की पीठ थपथपाई. इस दौरान नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, यूआईटी सचिव अरूण कुमार हसीजा, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा, जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.


Reporter- Avinash Jagnawat