24 वर्षीय युवक ने दुनिया से जाते-जाते 4 लोगों को दी नई जिंदगी, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1103867

24 वर्षीय युवक ने दुनिया से जाते-जाते 4 लोगों को दी नई जिंदगी, जानिए कैसे

सीकर के 24 वर्षीय युवक सुनील साई ने दुनिया से जाते-जाते भी दी चार लोगों की जिंदगी देकर मिसाल पेश की है. 16 फरवरी को दूजोद, सीकर में खेती का काम करके घर लौटते समय एक अज्ञात कार ने सुनील की गाड़ी को टक्कर मार दी थी.

4 लोगों को दी नई जिंदगी

Sikar: सीकर के 24 वर्षीय युवक सुनील साई ने दुनिया से जाते-जाते भी दी चार लोगों की जिंदगी देकर मिसाल पेश की है. 16 फरवरी को दूजोद, सीकर में खेती का काम करके घर लौटते समय एक अज्ञात कार ने सुनील की गाड़ी को टक्कर मार दी थी.

टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. सबसे पहले सुनील को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें-कन्या, वृश्चिक और ये राशि के लोग होंगे मालामाल, इन 4 राशियों को संभल कर रहने की जरूरत

सुनील साई अपने पीछे अपनी पत्नी अनीता देवी और 5 वर्षीय बच्चे को छोड़ गए. परिजनों व गांव वालों के अनुसार सुनील साई हमेशा ही मदद के लिए तत्पर रहते थे और कभी भी किसी को मदद के लिए मना नहीं करते थे. सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद भी सुनील को बचाना संभव नहीं हो पाया और सुनील को 19 फरवरी 2022 को ब्रेन डैड घोषित कर दिया गया.

सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों डॉ. देवेन्द्र पुरोहित, डॉ. चित्रा सिंह तथा ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर्स की समझाइश के बाद सुनील के परिजनों ने मानवहित में निर्णय लेते हुए अंगदान करने का साहसिक फैसला लिया. राजस्थान में कार्यरत स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाईजेशन द्वारा हृदय को जयपुर स्थित ईटरनल हार्ट केयर सेंटर तथा लिवर को जयपुर स्थित मनीपाल अस्पताल व दोनो किडनियों को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में आवंटित किया गया.

Trending news