यूक्रेन से लौटे कोटा के तीन छात्रों ने ली चैन की सांस, कहा यूक्रेन में हालात खराब, कई छात्र अभी भी फंसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1103813

यूक्रेन से लौटे कोटा के तीन छात्रों ने ली चैन की सांस, कहा यूक्रेन में हालात खराब, कई छात्र अभी भी फंसे

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. युद्ध शुरू नहीं हुआ है लेकिन आशंका लगातार बनी हुई है. इसी वजह से अब कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भी भारतीयों के लिये एडवाइजरी जारी कर दी है

यूक्रेन से लौटे कोटा के तीन छात्रों ने ली चैन की सांस, कहा यूक्रेन में हालात खराब, कई छात्र अभी भी फंसे

Ukraine Russia crisis: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. युद्ध शुरू नहीं हुआ है लेकिन आशंका लगातार बनी हुई है. इसी वजह से अब कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भी भारतीयों के लिये एडवाइजरी जारी कर दी है.और सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन छोड़ने को कहा है. इस बीच राजस्थान के कोटा के तीन छात्र जो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे. वापस आ गये है. छात्रों कोटा लौटने पर रेलवे स्टेशन पर परिजनों ने तिलक लगाकर स्वागत किया. तीनों छात्रों ने अपने वतन वापसी पर खुशी जाहिर की और सुकून की सांस ली.

यहां भी पढ़ें: RAS मेंस परीक्षा पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- इसमें भी Cheat की तैयारी

यूक्रेन से लौटे छात्रों की परेशानी
भारत लौटे छात्रों ने कहा की यूक्रेन में अभी भी कई छात्र फंसे हुए हैं और भारत आने के लिए परेशान हो रहे हैं. वहां छात्रों को फ्लाइट नहीं मिल रही है वही यूक्रेन के कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास और जुर्माने के दबाव से छात्रों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं छात्र
झालवाड़ निवासी लोकेश, राजकुमार और लक्ष्य राजावत यूक्रेन से अपने देश लौटे. छात्रों का रेलवे स्टेशन पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया. छात्रों ने बताया कि अभी गिने-चुने छात्र ही भारत आ पाए हैं. हजारों की संख्या में भारतीय विद्यार्थी अभी भी यूक्रेन में ही फंसे हुये हैं.  वतन वापसी के लिये छात्रों को जल्द फ्लाइट नहीं मिल पा रही है. कई छात्र जीवन संकट में डालकर भी वहीं पर रहने को मजबूर है. भारत आने के लिए फ्लाइट की रेट भी पहले से कहीं ज्यादा हो गई है. इसलिए भी छात्रों को समस्या हो रही है.

यहां भी पढ़ें:  भीलवाड़ा पुलिस ने मीडिया से बचने के लिए थाने के मेन गेट पर जड़ दिया ताला, जानिए पूरा मामला

एक लाख रुपये तक हुई टिकट की कीमत
आपको बता दें कि यूक्रेन से लौटने के लिये फ्लाइट टिकटों का दाम मुसीबत बन रहा है. फ्लाइट टिकट की कीमत एक लाख रुपये तक पहुंच गई है. यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस एयर बबल समझौते के तहत कीव-दिल्ली मार्ग पर सीधी उड़ानें संचालित करती है. भारतीयों के पास अन्य विकल्प के तौर पर ट्रांजिट फ्लाइट्स हैं, लेकिन ये बहुत महंगी हैं. फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू होने से टिकट के दाम कुछ कम हो सकते हैं क्योंकि कुछ दिन पहले ही एअर इंडिया ने एलान किया था कि वो यूक्रेन के लिए तीन फ्लाइट का संचालन करेगा. 22, 24 और 26 फरवरी को इन तीन फ्लाइट का संचालन किया जाएगा.

Trending news