तीरंदाजी का राज्यस्तरीय ओपन ट्रायल खेरवाड़ा में संपन्न, 19 से 24 सितंबर तक होगी प्रतियोगिता
राजस्थान तिरंदाजी संघ की ओर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सबजूनियर और जूनियर प्रतियोगिता के लिए टीम चयन की प्रक्रिया खेरवाड़ा में संपन्न हुई.
Khervada: राजस्थान तिरंदाजी संघ की ओर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सबजूनियर और जूनियर प्रतियोगिता के लिए टीम चयन की प्रक्रिया खेरवाड़ा में संपन्न हुई. प्रशिक्षक भगवती लाल गरासिया ने बताया कि 19 से 24 सितम्बर तक धौलपुर में राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर वर्ग की बॉयज-गर्ल्स की इंडियन, रिकर्व और कम्पाउंड राउंड की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस लिए विकास तिरंदाजी एकेडमी में उदयपुर जिला संघ द्वारा उदयपुर की टीम के लिए ट्रायल रखी गयी. इस दौरान जिले भर के तीर अंदाजों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया. इसके बाद वरीयता के आधार पर टीम का चयन किया गया. जो प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये हैं चयनित तीरंदाज
सब जूनियर रिकर्व राउंड गर्ल्स के लिए दीक्षा जोशी, जूनियर रिकर्व राउंड गर्ल्स दीक्षा जोशी और डीना कलासुआ का चयन किया गया
रिकर्व राउंड बॉयज जूनियर -सब जूनियर के लिए सूर्य प्रकाश खराड़ी का चयन किया गया
जूनियर वर्ग बॉयज इंडियन राउंड कल्पेश पंडवाला, प्राकेत खराड़ी,यश पटेल का चयन हुआ
जूनियर गर्ल्स इंडियन राउंड में अनवी व्यास और प्रेरणा वैष्णव, सब जूनियर बॉयज देवेन्द चौधरी, प्राकेत खराडी, रोशन अहारी, मयुर अहारी का चयन हुआ
सब जूनियर इंडियन राउंड गर्ल्स अनवी व्यास, वर्षिका चौधरी, राजिका रावल व नम्रता वैष्णव चयनित हुए
ये सभी तीरंदाज 19 से 24 धौलपुर में राज्य स्तरीय ओपन तिरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल
हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक